विकसित दिल्ली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम — आशीष सूद

Date:

  • जनकपुरी विधानसभा में मेजर पी. श्री कुमार मार्ग, C2C ब्लॉक, BSES ऑफिस के पास मुख्य सीवर लाइन बदलने के कार्य की शुरुआत।
  • यह परियोजना क्षेत्र में बेहतर जल निकासी और स्वच्छता सुनिश्चित करेगी

    नई दिल्ली । 31 मार्च 25। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र जनकपुरी में मेजर पी श्री कुमार मार्ग के पास c2c पॉकेट 12 और c2b गेट न एक के पास सेटल्ड सीवर लाइन डालने के काम का शिलान्यास किया। स्थानीय लोगों की शिकायत थी की इस एरिया की सीवर लाइन बैठ गई है और उसको तुरंत प्रभाव से बदला जाए । इस सीवर लाइन के बैठने के कारण यहां के आसपास के क्षेत्र में गंदे पानी का ओवर फ्लो हो रहा था।मंत्री महोदय ने इलाके की इस समस्या का तुरंत संज्ञान लेते हुए आज दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस सीवर लाइन को तुरंत प्रभाव से बदले।
    मंत्री महोदय ने बताया कि इस सीवर लाइन की कुल लंबाई 126 मीटर है और यह काम 1 महीने के भीतर खत्म कर दिया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए इस क्षेत्र के साथ-साथ जनकपुरी क्षेत्र की सभी सीवर लाइन की जांच भी की जा रही है और जो सीवर लाइन या तो पुरानी हो गई है या फिर उसकी क्षमता कम हो गई है उसको शीघ अति शीघ बदलने या मरम्मत करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
    आशीष सूद ने यह भी बताया कि पुरानी सीवर लाइन के कारण उनका गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता था जिसके कारण गंदगी, बदबू और मच्छर आदि पैदा होते थे साथ ही यह दुर्घटना का भी कारण बनते थे। इन सब समस्याओं को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर सीवर का काम किया जा रहा है।
    मंत्री महोदय ने दिल्ली जल बोर्ड और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की बरसात आने से पहले सभी सीवर लाइनों को सुपर शक्कर मशीनों और आधुनिक तकनीक की मशीनों का इस्तेमाल कर साफ कर दिया जाए ताकि इनमें पानी का फ्लो बेहतर हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अतिरिक्त जहां-जहां नालियां और सीवर आदि टूटे हुए हैं उनको भी तत्काल प्रभाव से मरम्मत करने के आदेश दे दिए गए हैं ।
    सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली शहर साफ सुथरा और स्वच्छ बने ताकि दिल्ली देखने में सुंदर लगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली को साफ सुथरा शहर बनाने के प्रयास जारी हैं और इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विकसित दिल्ली के ढांचे को मजबूत करने के लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

फवाद खान की बॉलीवुड वापसी पर एमएनएस का विरोध

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में आठ साल बाद...

पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच के खिलाफ एफआईआर पर बॉम्बे हाईकोर्ट की रोक बढ़ी

मुंबई ,1 अप्रैल। बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार, 1 अप्रैल 2025...