चेपॉक में CSK को नहीं जिता पाए रचिन-धोनी

Date:

नई दिल्ली, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धीमी पिच पर बेहतरीन बैटिंग के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के घर में 50 रन से हरा दिया। चेपॉक में शुक्रवार को टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 196 रन बनाए। जवाब में CSK 146 रन ही बना सकी।

RCB से कप्तान रजत पाटीदार ने फिफ्टी लगाई, उन्होंने 51 रन बनाए। टीम से 4 और बैटर्स ने 20 प्लस रन बनाए और स्कोर 190 के पार पहुंचाया। जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए। चेन्नई से रचिन रवींद्र ने 41 और एमएस धोनी ने 30 रन बनाए। नूर अहमद को 3 विकेट मिले।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB ने तेज शुरुआत की, लेकिन 76 रन पर 2 विकेट गंवाए दिए। यहां कप्तान रजत पाटीदार बैटिंग करने उतरे, उन्होंने भी तेज बैटिंग की। पाटीदार ने धीमी पिच पर 4 चौके और 3 छक्के लगाकर फिफ्टी लगाई। उन्होंने महज 32 गेंद पर 51 रन बनाए और टीम का स्कोर 18वें ओवर में 176 तक पहुंचा दिया। इसी प्रदर्शन के चलते वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।

  • यश दयाल: छठे ओवर में बॉलिंग करने उतरे यश ने बेहद किफायती बॉलिंग की। उन्होंने 3 ओवर में महज 18 रन दिए। उन्होंने ही 13वें ओवर में रचिन रवींद्र और शिवम दुबे को बोल्ड कर चेन्नई को बैकफुट पर धकेल दिया।
  • लियम लिविंगस्टन: मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए लिविंगस्टन ने महज 7 की इकोनॉमी से रन खर्च किए। उन्होंने सैम करन और रवि अश्विन के विकेट भी लिए।
  • जोश हेजलवुड: पावरप्ले में दूसरा ओवर बॉलिंग करने आए हेजलवुड ने 2 विकेट झटक लिए। उन्होंने राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड को पवेलियन भेजा। फिर आखिर में रवींद्र जडेजा का विकेट भी लिया।

चेन्नई से लेफ्ट आर्म स्पिनर नूर अहमद ही फाइट दिखा सके। उन्होंने 4 ओवर में 36 रन खर्च किए, लेकिन 3 बड़े विकेट झटके। नूर ने फिल सॉल्ट, विराट कोहली और लियम लिविंगस्टन को पवेलियन भेजा। हालांकि, उन्हें दूसरे एंड से किसी का साथ नहीं मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

योग नेचुरापेथी पर बनेगा केंद्रीय कानून – प्रतापराव जाधव

31 मार्च 25 । केंद्रीय आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व...

दिल्ली में जल संकट खत्म करने की तैयारी पूरी – प्रवेश वर्मा

जल आपूर्ति सुचारू करने के लिए नोडल अफसरों...