AAP विधायक खुद मान रहे पानी और सीवर संकट, लेकिन कहते हैं – “आपको मेरी कसम, नाम मत लेना!”- प्रवेश वर्मा

Date:

  • AAP सरकार ने किया पानी का राजनीतिकरण, BJP विधायकों के क्षेत्रों से काटी आपूर्ति
  • 10 साल की सरकार, फिर भी हर विधानसभा में पानी और सीवर की समस्या
  • केजरीवाल-मनीष के हारने पर आतिशी का जश्न! प्रवेश वर्मा का तंज

नई दिल्ली, 28 मार्च 2025। दिल्ली के  ने विधानसभा में पानी और सीवर संकट को लेकर AAP सरकार की नाकामियों को उजागर किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक भी विधानसभा ऐसी नहीं है, जहां के लोग कह सकें कि उनके इलाके में पानी और सीवर की कोई समस्या नहीं है। यह साबित करता है कि AAP सरकार ने 10 साल तक सिर्फ झूठे वादों और घोषणाओं से दिल्लीवासियों को गुमराह किया, लेकिन पानी और सीवर की व्यवस्था सुधारने के लिए कुछ नहीं किया।

प्रवेश वर्मा ने कहा कि AAP सरकार ने जल आपूर्ति को भी राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा बना लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने भाजपा विधायकों के क्षेत्रों में जानबूझकर पानी की कटौती की और अपने विधायकों के इलाकों में सप्लाई बढ़ाई। यह आम जनता के साथ किया गया सबसे बड़ा अन्याय था।

“ नाम न लेने की कसम!”

प्रवेश वर्मा ने तंज कसते हुए कहा, “आज जब हम पानी की समस्या पर चर्चा कर रहे हैं, तो सभी आम आदमीं पार्टी के विधायक खुश हैं, क्योंकि उनके मुख्यमंत्री (नाम न लेते हुए) न तो लोगों को पानी दे पाए और न ही जल आपूर्ति का कोई सिस्टम बना पाए।”

उन्होंने कहा, “AAP के विधायक खुद पानी और सीवर की समस्या को लेकर परेशान हैं। वे शिकायत लेकर आते तो हैं, लेकिन पहले यही कहते हैं – ‘आपको मेरी कसम, आप नाम मत लेना!’ इस पर चुटकी लेते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा, “अगर मैंने नाम ले लिया तो उनकी कसम टूट जाएगी!”

AAP सरकार ने भाजपा विधायकों के क्षेत्रों में की पानी की कटौती

प्रवेश वर्मा ने AAP सरकार पर गहरी साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह पूर्व सरकार ने भाजपा विधायकों के क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने से इनकार कर दिया था, ठीक उसी तरह पानी की आपूर्ति में भी भेदभाव किया गया।

उन्होंने कहा, “AAP सरकार ने भाजपा विधायकों के क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बंद कर दी थी और अपने विधायकों के इलाकों में जरूरत से ज्यादा पानी पहुंचाया।”

उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। पानी और सीवर कनेक्शन के नाम पर जनता को ठगा गया, लेकिन हकीकत यह थी कि भाजपा विधायकों के क्षेत्रों में पानी की कटौती कर वहां के लोगों को सजा दी गई।

“केजरीवाल-मनीष के हारने पर आतिशी का जश्न!”

AAP नेता आतिशी पर तंज कसते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा, “जब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हारे, तो आतिशी नाच रही थीं।”

उन्होंने कहा, “की आतिशी आज भी खुश है की दोनों नेता बाहर हैं।क्योंकि भाजपा पानी भी देगी और सीवर भी साफ करवाएगी ।

“अब सबको मिलेगा बराबर पानी, कोई भेदभाव नहीं होगा”

जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने भरोसा दिया कि अब पानी और सीवर की समस्या को राजनीति से अलग रखा जाएगा। उन्होंने कहा, “हम पूरी दिल्ली में हर विधानसभा में पानी और सीवर लाइन को कनेक्ट करेंगे। जो काम AAP सरकार नहीं कर पाई, उसे हम पूरा करेंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि समर एक्शन प्लान तैयार है और अब जल संकट के नाम पर किसी क्षेत्र के साथ भेदभाव नहीं होगा। “अब पानी किसी पार्टी का नहीं, बल्कि दिल्ली के हर नागरिक का हक़ होगा।”

AAP सरकार के झूठे वादों का अंत, अब होगा असली विकास

प्रवेश वर्मा ने साफ कहा कि AAP सरकार के झूठ और दिखावे का दौर खत्म हो चुका है। अब दिल्ली में असली काम होगा, जनता की समस्याओं का समाधान होगा।
उन्होंने कहा, “AAP सरकार की राजनीति ने जनता को पानी तक से वंचित कर दिया था। अब दिल्ली में हर नागरिक को उसका हक मिलेगा – न कोई भेदभाव, न कोई राजनीति, सिर्फ जनसेवा!”

दिल्ली के हर नागरिक को अब झूठे वादों के बजाय असली काम दिखेगा। जल मंत्री प्रवेश वर्मा के नेतृत्व में हर विधानसभा में साफ पानी और सुचारू सीवर कनेक्शन की व्यवस्था होगी।

AAP सरकार के भ्रष्टाचार और पक्षपात के दिन अब खत्म हो चुके हैं। दिल्ली को अब झूठी राजनीति नहीं, बल्कि ठोस विकास की जरूरत है – और यह विकास अब होगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

योग नेचुरापेथी पर बनेगा केंद्रीय कानून – प्रतापराव जाधव

31 मार्च 25 । केंद्रीय आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व...

दिल्ली में जल संकट खत्म करने की तैयारी पूरी – प्रवेश वर्मा

जल आपूर्ति सुचारू करने के लिए नोडल अफसरों...