बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े के खिलाफ चिटफंड घोटाले में एफआईआर दर्ज

Date:

नई दिल्ली,28 मार्च। फिल्म इमरजेंसी में नजर आए एक्टर श्रेयस तलपड़े के खिलाफ उत्तर प्रदेश में शिकायत दर्ज हुई है। आरोप हैं कि उत्तर प्रदेश में करोड़ों के चिटफंड घोटाले में एक्टर का नाम शामिल है। उनके अलावा 14 अन्य लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई है।

IANS की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर श्रेयस तलपड़े लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कंपनी से जुड़े हुए हैं। आरोप हैं कि ये कंपनी ग्रामीणों से पैसे लेकर दोगुना कर रिटर्न करने का दावा करती है। स्कीम में पैसे लगाने वालों को बताया गया था कि श्रेयस तलपड़े भी कंपनी से जुड़े हुए हैं। पैसे दोगुने करने की स्कीम के तहत कई ग्रामीणों से करोड़ों रुपए लिए गए थे।

ग्रामीणों का आरोप है कि महोबा में 10 साल पहले इस कंपनी का ऑफिस शुरू हुआ था। वो लोग श्रेयस तलपड़े का चेहरा दिखाकर स्कीम प्रमोट करते थे, जिससे लोगों को स्कीम पर आसानी से भरोसा हो जाता था। समय-समय पर गांव वालों ने थोड़ी-थोड़ी राशि जमा की, जो लाखों में पहुंच गई। पैसे जमा करने वालों में मैकेनिक से लेकर मिस्त्री का काम करने वाले लोग भी शामिल हैं। वो लोग सालों से पैसे जमा कर रहे थे।

जब लोगों ने कंपनी से पैसे लौटाने को कहा तो अचानक कंपनी के एजेंट्स ने ऑफिस बंद कर दिया और जिले से भाग निकले। इस मामले में महोबा के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंपनी के चेयरमैन, श्रेयस तलपड़े समेत 15 के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि कंपनी के सभी नंबर बंद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

न्यूक्लियर डील पर ट्रम्प की ईरान को धमकी

नई दिल्ली,31 मार्च। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान...

मोदी बोले – RSS अमर संस्कृति का वट वृक्ष

नई दिल्ली,31 मार्च। प्रधानमंत्री मोदी रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक...

दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर एनकाउंटर, महिला नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ ,31 मार्च। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षा...

राज ठाकरे बोले – सोशल मीडिया से इतिहास न पढ़ें, सत्य जानना जरूरी

मुंबई ,31 मार्च। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज...