नई दिल्ली,28 मार्च। फिल्म इमरजेंसी में नजर आए एक्टर श्रेयस तलपड़े के खिलाफ उत्तर प्रदेश में शिकायत दर्ज हुई है। आरोप हैं कि उत्तर प्रदेश में करोड़ों के चिटफंड घोटाले में एक्टर का नाम शामिल है। उनके अलावा 14 अन्य लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई है।
IANS की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर श्रेयस तलपड़े लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कंपनी से जुड़े हुए हैं। आरोप हैं कि ये कंपनी ग्रामीणों से पैसे लेकर दोगुना कर रिटर्न करने का दावा करती है। स्कीम में पैसे लगाने वालों को बताया गया था कि श्रेयस तलपड़े भी कंपनी से जुड़े हुए हैं। पैसे दोगुने करने की स्कीम के तहत कई ग्रामीणों से करोड़ों रुपए लिए गए थे।
ग्रामीणों का आरोप है कि महोबा में 10 साल पहले इस कंपनी का ऑफिस शुरू हुआ था। वो लोग श्रेयस तलपड़े का चेहरा दिखाकर स्कीम प्रमोट करते थे, जिससे लोगों को स्कीम पर आसानी से भरोसा हो जाता था। समय-समय पर गांव वालों ने थोड़ी-थोड़ी राशि जमा की, जो लाखों में पहुंच गई। पैसे जमा करने वालों में मैकेनिक से लेकर मिस्त्री का काम करने वाले लोग भी शामिल हैं। वो लोग सालों से पैसे जमा कर रहे थे।
जब लोगों ने कंपनी से पैसे लौटाने को कहा तो अचानक कंपनी के एजेंट्स ने ऑफिस बंद कर दिया और जिले से भाग निकले। इस मामले में महोबा के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंपनी के चेयरमैन, श्रेयस तलपड़े समेत 15 के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि कंपनी के सभी नंबर बंद हैं।