दिल्ली के विकास और प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा यह बजट– आशीष सूद

Date:

नई दिल्ली I 25 मार्च 25 । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ- सबका विकास” सिद्धांत पर आधारित वर्ष 2025- 26 का यह बजट “विकसित दिल्ली- संकल्प पत्र– 2025” को धरातल पर लाने की शुरुआत है। मात्र 33 दिन के शासन काल में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हमारी सरकार ने बजट में 1 लाख करोड रुपए का सरकारी व्यय का प्रावधान किया है जो पिछले वर्ष के बजट की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है। साथ इस बजट में पूंजीगत व्यय या कैपिटल एक्सपेंडिचर में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है।

28000 करोड रुपए की धनराशि पूंजीगत कार्यो में लगेगी जो भविष्य में दिल्ली में ” productive assets ” जैसे सड़क, पुल, फ्लाईओवर, परिवहन और बिजली के बुनियादी ढांचा, स्कूल और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचा आदि को मजबूत बनाएगा।
इस बजट में दिल्ली के वर्तमान युवा और भावी पीढ़ी का भी विशेष ध्यान रखा गया है । शिक्षा क्षेत्र में CM Shri स्कूल, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन, राष्ट्रनीति, डॉ अब्दुल कलाम लैंग्वेज लैब जैसी नवाचारी योजनाएं भी स्वीकृत की गई है ।
गौरतलब है कि वर्ष 2025 – 26 में हमारी सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के लिए 19291 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जो की पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार के वर्ष 2024-25 के बजट से लगभग 18% अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने किया दिल्ली विधानसभा भ्रमण

उत्तरप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार के बजट...