नई दिल्ली, 23 मार्च 2025 I शहीदी दिवस के अवसर पर, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने विधानसभा प्रांगण, पुराना सचिवालय में शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव को पुष्पांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, विधि एवं न्याय मंत्री कपिल मिश्रा, मुख्य सचेतक अभय वर्मा और कई विधायकों और स्वतंत्रता सेनानियों ने भी भाग लिया और इन महान क्रांतिकारियों के बलिदान को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा के सदस्य और अन्य उपस्थित जन देशप्रेम की भावना से भर गए।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर कहा “इन वीर सपूतों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका सर्वोच्च बलिदान आज भी हमें न्याय, स्वतंत्रता और देशभक्ति के मूल्यों को बनाए रखने की प्रेरणा देता है। देश के लिए फांसी के फंदे को हंसते हंसते चूम लेना किसी महामानव का कार्य ही हो सकता है।” आज का दिन बताता है कि आज लोकतंत्र का जो भव्य मंदिर इस देश में बना हुआ है, उसकी नींव में शहीदों के बलिदान हैं। हमें सदैव इन आदर्शों को ध्यान में रखना चाहिए।”
विजेंद्र गुप्ता ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को हर संघर्ष से लड़ने की प्रेरणा देने वाला बताया। उन्होंने कहा “संघर्ष कितना भी बड़ा हो, यदि ठान लिया जाए तो इस देश में लोगों ने पहाड़ भी उखाड़े हैं। जब देश के तीन युवा एक पूरे दमनकारी शासन को हिला सकते हैं तो पूरी युवा पीढ़ी जो इनसे प्रेरित हो, इस देश को किन ऊंचाईयों तक ले जाएगी, हम सोच भी नहीं सकते। हमें बस संघर्षों के सामने डटे रहना है,चाहे वे व्यक्तिगत हों या हमें जो जनता ने जिम्मेदारी सौंपी है उससे संबंधित, जीत हमारी ही होगी।”
सभा को संबोधित करते हुए गुप्ता ने शहीद भगत सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा, “शहीद भगत सिंह की विरासत ने युवाओं में देशभक्ति और अन्याय के खिलाफ संघर्ष की भावना को प्रज्वलित किया। आज भी वे साहस और प्रेरणा का प्रतीक बने हुए हैं। देश के युवाओं को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु से सीखना चाहिए। ”
यह आयोजन भारत के क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान की याद दिलाने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर रहा।