आगामी बजट होगा दिल्लीवालों का बजट – सीएम रेखा गुप्ता

Date:

  • विकसित दिल्ली बजट के लिए 10 हज़ार से ऊपर सुझाव और अपेक्षाएँ वाट्सएप और ईमेल से हुए प्राप्त
  • विकसित दिल्ली बजट’ के लिए महिलाओं, शिक्षाविदों, व्यापारियों, औद्योगिक संगठनों, किसानों, विधायकों, सांसदों, युवाओं और झुग्गी निवासियों आदि के साथ किया गया संवाद
  • सुझावों में महिलाओ का आर्थिक विकास , यमुना की सफाई , शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण , प्रदूषण नियंत्रण और रोजगार आदि विषय रहे प्रमुख
  • खीर समारोह के साथ होगी बजट सत्र की शुरुआत
  • हर दिल्लीवासी का सुझाव सरकार के लिए अमूल्य है 

नई दिल्ली, 22 मार्च 2025 । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली सचिवालय में प्रेसवार्ता के दौरान ‘विकसित दिल्ली बजट 2025’ को तैयार करने के लिए दिल्लीवासियों से प्राप्त सुझावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विकसित दिल्ली बजट के लिए 10 हज़ार से ऊपर सुझाव और अपेक्षाएँ वाट्सएप और ईमेल के द्वारा दिल्लीवासियों से प्राप्त हुए है।‘विकसित दिल्ली बजट’ के लिए महिलाओं, शिक्षाविदों, व्यापारियों, औद्योगिक संगठनों, किसानों, विधायकों, सांसदों, युवाओं, डॉक्टर, सीए ,नगर निगम पार्षद एवं कर्मचारी, झुग्गी निवासियों और इन्फ्लुएंसर्स आदि के साथ संवाद किया गया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर दिल्ली के नागरिकों की सक्रिय भागीदारी और उनके द्वारा भेजे गए बहुमूल्य सुझावों के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह बजट दिल्लीवासियों का बजट होगा। जनता ने अपने सुझावों और विचारों से यह स्पष्ट कर दिया है कि वे दिल्ली को एक विश्वस्तरीय राजधानी बनाने के लिए पूरी तरह से सरकार के साथ है।


मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि सरकार बनने के तुरंत बाद से हमारा एक ही ध्येय है कि दिल्ली को विकसित और आधुनिक बनाने के लिए काम किया जाए | दिल्ली सरकार ने विकसित दिल्ली संकल्प पत्र में दिल्ली को विश्व की सर्वश्रेष्ठ राजधानी बनाने के साथ महिलाओं, गरीबों, छात्रों,युवाओ और श्रमिकों आदि के जीवन स्तर को सुधारने का वादा किया है। इस बार विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा । सरकार ने ‘विकसित दिल्ली बजट 2025’ का प्रारूप तैयार करने के लिए दिल्लीवासियों से ईमेल और वाट्सएप के द्वारा सुझाव देने की अपील की थी। जिसमे दिल्लीवासियों से 3303 ईमेल के जरिये सुझाव और 6982 वाट्सएप के माध्यम से सुझाव और अपेक्षाएँ प्राप्त हुई हैं। कुल मिलाकर, 10,000 से अधिक सुझाव दिल्ली के लोगों ने ईमेल और वाट्सएप के जरिए साझा किए हैं। इन सुझावों में महिलाओ का आर्थिक की योजनाओ से अछूता न रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

ज्ञान, शांति, अध्यात्म और शौर्य का एक नाम है – बिहार – वीरेन्द्र सचदेवा

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की अर्थ व्यवस्था...

दिल्ली के लोगों की समस्याओं का हर हाल मे समाधान करना होगा – प्रवेश वर्मा

अधिकारियों को निर्देश – ‘अपनी आंखों से देखो, पैर...