दिल्ली बना नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (NeVA) प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाला 28वां राज्य

Date:

नई दिल्ली, 22 मार्च 2025 । दिल्ली विधानसभा ने डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय (MoPA) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (GNCTD) के साथ नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (NeVA) के क्रियान्वयन हेतु त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे। इस समझौते के साथ, दिल्ली NeVA परियोजना को लागू करने के लिए मंत्रालय के साथ MoU पर हस्ताक्षर करने वाला 28वां राज्य बन गया है, जो विधायी कार्यप्रणाली में एक नए युग की शुरुआत को दर्शाता है।

इस समझौते पर डॉ. सत्य प्रकाश, अपर सचिव, MoPA एवं मिशन लीडर (NeVA); रंजीत सिंह, सचिव, दिल्ली विधानसभा; और रितेश सिंह, प्रधान सचिव (कानून), GNCTD ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर उमंग नरूला, सचिव, MoPA भी उपस्थित रहे। यह समझौता दिल्ली विधानसभा की पेपरलेस और अधिक पारदर्शी विधायी प्रणाली की ओर बढ़ने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो “एक राष्ट्र, एक एप्लिकेशन” की प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप है।

NeVA प्लेटफॉर्म, संसदीय कार्य मंत्रालय के मार्गदर्शन में विकसित किया गया है, जो विधायी कार्यों को डिजिटलीकरण, वास्तविक समय में दस्तावेजों की उपलब्धता और सदस्यों व सचिवालय के बीच सुगम समन्वय स्थापित करके अधिक कुशल, सुलभ और सतत बनाने का लक्ष्य रखता है। इस प्रणाली को अपनाने से दिल्ली विधानसभा कागज की खपत में भारी कमी, कार्यप्रवाह को सरल बनाने और विधायक सदस्यों को डिजिटल संसाधनों से सशक्त करने में सक्षम होगी।

इस अवसर पर सचिव, MoPA उमंग नरूला ने दिल्ली विधानसभा की इस पहल की सराहना की और NeVA के सुचारू कार्यान्वयन, प्रशिक्षण और सभी संबंधित पक्षों की सफल ऑनबोर्डिंग में मंत्रालय के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

यह ऐतिहासिक कदम देशभर में विधायी संस्थानों के डिजिटल रूपांतरण की गति को और सशक्त करेगा। दिल्ली सरकार के 100-दिनीय एजेंडे में यह पहल एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो तकनीक-संचालित, पारदर्शी और प्रभावी शासन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। नई विधानसभा के गठन के साथ, NeVA का समावेश विधायी प्रक्रियाओं के आधुनिकीकरण को और तेज करेगा, जिससे दिल्ली विधानसभा डिजिटल गवर्नेंस का एक आदर्श मॉडल बन सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

ज्ञान, शांति, अध्यात्म और शौर्य का एक नाम है – बिहार – वीरेन्द्र सचदेवा

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की अर्थ व्यवस्था...

आगामी बजट होगा दिल्लीवालों का बजट – सीएम रेखा गुप्ता

विकसित दिल्ली बजट के लिए 10 हज़ार से...

दिल्ली के लोगों की समस्याओं का हर हाल मे समाधान करना होगा – प्रवेश वर्मा

अधिकारियों को निर्देश – ‘अपनी आंखों से देखो, पैर...