अजित पवार बोले-मुस्लिमों को आंख दिखाने वाले को बख्शेंगे नहीं

Date:

नागपुर ,22 मार्च।, नागपुर में 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने कहा- जो भी मुस्लिम भाइयों को आंख दिखाएगा, दो समूहों के बीच संघर्ष भड़काकर कानून व्यवस्था को बाधित करेगा और कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा। वह चाहे कोई भी हो, उसे किसी भी हालत में बख्शा या माफ नहीं किया जाएगा।

पवार ने ये बयान पार्टी की ओर से मुंबई के इस्लाम जिमखाना में शुक्रवार को दी गई इफ्तार पार्टी के दौरान दिया। पवार ने ये भी कहा- रमजान हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है। छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबा साहब अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले और शाहू जी महाराज ने जातियों को एकसाथ लाकर समाज के उत्थान का मार्ग दिखाया। हमें इस विरासत को आगे बढ़ाना है।

इस बीच नागपुर हिंसा के मामले में शुक्रवार देर रात हामिद इंजीनियर को गिरफ्तार किया। हामिद माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है।

फडणवीस बोले- नुकसान की वसूली दंगाइयों से होगी मुख्यमंत्री फडणवीस ने शनिवार को नागपुर में कहा- हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों की संपत्ति बेचकर वसूली जाएगी। पीड़ितों को जल्द ही नुकसान की भरपाई की जाएगी। जिन्होंने पुलिस पर हमला किया, उनके खिलाफ कठोर से कठोर धाराएं लगाई जाएंगी।

उन्होंने कहा- हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों को सह आरोपी बनाया जाएगा। जहां जरूरत होगी वहां बुलडोजर चलाया जाएगा। कर्फ्यू में ढील देने पर आगे विचार किया जाएगा। बांग्लादेशी और मालेगांव कनेक्शन की जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

ज्ञान, शांति, अध्यात्म और शौर्य का एक नाम है – बिहार – वीरेन्द्र सचदेवा

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की अर्थ व्यवस्था...

आगामी बजट होगा दिल्लीवालों का बजट – सीएम रेखा गुप्ता

विकसित दिल्ली बजट के लिए 10 हज़ार से...

दिल्ली के लोगों की समस्याओं का हर हाल मे समाधान करना होगा – प्रवेश वर्मा

अधिकारियों को निर्देश – ‘अपनी आंखों से देखो, पैर...