कर्नाटक में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों की सैलरी में 100% वृद्धि का प्रस्ताव

Date:

कर्नाटक ,21 मार्च। कर्नाटक के विधायकों (MLA) और विधान परिषद के सदस्यों (MLC) की सैलरी बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधानसभा में बिल लाकर जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। राज्य सरकार कर्नाटक विधानमंडल वेतन, पेंशन और भत्ते (संशोधन) विधेयक, 2025 लाने की तैयारी कर रही है।

इस बिल में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों के वेतन में 100% तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। इसके पारित होने पर MLA और MLC की सैलरी दोगुनी हो जाएगा। मुख्यमंत्री का वेतन 75 हजार रुपए से बढ़कर 1.5 लाख रुपए प्रतिमाह हो जाएगा।

विधान परिषद के सभापति और विधानसभा अध्यक्ष का वेतन 75 हजार रुपए से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपए करने का प्रस्ताव है। उपसभापति और उपाध्यक्ष का वेतन 60 हजार से 80 हजार रुपए किया जा सकता है। इनके अलावा नेता प्रतिपक्ष (LoP), सत्ता पक्ष और विपक्ष के चीफ व्हिप की सैलरी भी बढ़ेगी।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में 31 विधायकों के पास 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। जिसके साथ राज्य भारत के सबसे अमीर विधायकों की सूची में सबसे ऊपर है।

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार 1,413 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के साथ राज्य के सबसे अमीर विधायक हैं।

मंत्रियों का वेतन भी दोगुना होगा

विधायकों के वेतन के अलावा कर्नाटक मंत्री वेतन और भत्ता अधिनियम, 1956 में भी संशोधन का प्रस्ताव है। इसके जरिए मंत्री का वेतन 60 हजार रुपए से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपए किया जाएगा। वहीं, सप्लीमेंट्री अलाउंस 4.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने का प्रस्ताव है। अभी मंत्रियों को HRA के रूप में मिलने वाले 1.2 लाख रुपए बढ़कर 2 लाख रुपए हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े के खिलाफ चिटफंड घोटाले में एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली,28 मार्च। फिल्म इमरजेंसी में नजर आए एक्टर...

म्यूचुअल फंड में महिलाएं पुरुषों से ज्यादा निवेश कर रहीं

नई दिल्ली,28 मार्च। करने वाले कुल इन्वेस्टर में महिलाओं की...

कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का बयान: अमेरिका के साथ पुराने संबंध समाप्त

कनाडा ,28 मार्च। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने...

UK सांसद बोले-भारत से जलियांवाला पर माफी मांगे ब्रिटिश सरकार

ब्रिटेन ,28 मार्च। ब्रिटेन में विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के...