भरतीय पेजेंट के इतिहास में सबसे महंगे क्राउन का किया गया अनावरण, मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज बेशकीमती हीरे व जवाहरातों से होगा सुसज्जित।
नई दिल्ली । 19 मार्च 24 । दिल्ली के अंदाज होटल में प्रेस वार्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता सम्मेलन में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के ताज (crown) का अनावरण भी किया गया। भारतीय पेजेंट के इतिहास में ये क्राउन अब तक का सबसे महंगा क्राउन होगा। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज बेशकीमती हिरे व जवाहरातों से सुसज्जित होने वाला है।
प्रेस सम्मेलन को मिस यूनिवर्स 2024 (victoria kjaer theilving) व मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंगा (Rhea Singha) व मिस यूनिवर्स इंडिया के निदेशक निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने संबोधन किया। विक्टोरिया केजर की यात्रा से भारतीय सांस्कृति का आदान प्रदान व वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। अपने संबोधन में मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया केजर थेलविंग (victoria kjaer theilving) ने कहा, मैं पहली बार भारत आई हूँ और मुझे जो प्यार और सम्मान मिला है, उसे देखकर मैं खुश हूँ। मैं मिस यूनिवर्स इंडिया टीम, ग्लैमानंद ग्रुप और श्री निखिल आनंद की आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे यहाँ आमंत्रित किया। मैं पूरा वर्ल्ड घूम रही हूँ और वैश्विक स्तर पर फैशन उद्योग में भारत के बढ़ते प्रभाव को महसूस कर सकती हूँ। मैने कुछ ही समय भारत मे बिताया है लेकिन यहाँ के लोग इतने प्यारे हैं जैसे मैं इन्हें वर्षो से जानती हूं। यहाँ आ कर मैं अपनापन महसूस कर रही हूं। भारतीय व्यंजनों की तारीफ करते हुए विक्टोरिया ने कहा मैं यहाँ जम कर खाने वाली हूँ।
मिस यूनिवर्स इंडिया में निदेशक निखिल आनंद ने आगामी मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के विषय मे घोषणा करते हुए बताया कि हम मिस यूनिवर्स विक्टोरिया केजर और मिस यूनिवर्स संगठन के प्रतिनिधियों को भारत में अपने साथ पाकर बहुत खुश हैं। इस साल की मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता किसी भी सौंदर्य प्रतियोगिता के पिछले संस्करणों से कहीं अधिक खास होने जा रही है। इस साल, 500 से अधिक छात्रों को मिस यूनिवर्स इंडिया टीम के साथ स्वयंसेवक और काम करने का मौका मिलेगा।
हम अपने सभी सहयोगियों के लिए बहुत खुश और आभारी हैं जो हमारी यात्रा के दौरान हमारा समर्थन करते रहे हैं और हम इस अनुभव को सभी के लिए यादगार बनाने के लिए उत्साहित हैं। इस वर्ष भारत के सभी राज्यो में स्टेट लेवल कंपीटिशन आयोजित होंगे और उसके बाद तमाम विजेताओं के बीच मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का चयन होगा और वो ग्लोबल मंच पर भारत का प्रतिनिधि करेंगी। मिस यूनिवर्स इंडिया के निदेशक निखिल राज ने आगे कहा मिस यूनिवर्स मंच दुनियाभर के देशों को आपस मे जोड़ता और गहरे संबंध स्थापित करता है संस्कृति का आदान प्रदान होता है। इस वर्ष मिस यूनिवर्स कई मायनों में खास होने वाला है जिसके लिए हम सब खूब सारी तैयारियां और मेहनत कर रहे हैं।
मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा (rhea singha) ने अपने संबोधन में कहा आज यूनिवर्स की सबसे खूबसूरत लड़की हमारे बीच है जो मेरी बेहतरीन दोस्त मिस यूनिवर्स भी है। भारत आई विक्टोरिया का हम स्वागत करते हैं। हम इन्हें भारतीय संस्कृति विविधता व व्यंजन व यहाँ की इतिहास से इन्हें रूबरू करवाएंगे। आगामी वर्ष कई बेहतरीन मौके लाने वाली है हम उनका भी स्वागत करेंगे और अंत मे खूब लगन और मेहनत से हम कुछ भी पा सकते हैं सो अपने सपने छोटे न रखें सपने एक दिन जरूर पूरे होते हैं।
यह बहुत ही खास अवसर है अभी तक बहुत कम गैर भारतीय मिस यूनिवर्स विजेता ने भारत का दौरा किया है और विक्टोरिया केजर उनमें से एक हैं वह प्रतिष्ठित मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली डेनमार्क देश की पहली महिला हैं। उनकी भारत यात्रा का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक आदान प्रदान तथा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता का क्राउन लांच करना है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। 2025 मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन थाईलैंड में किया जाएगा।