नई दिल्ली,20 मार्च। इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट्स के मामले में बुधवार को महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर समय रैना को तीसरी बार समन भेजा है। साथ ही साइबर सेल ने समय को 24 मार्च को जांच अधिकारी के सामने पेश होने और अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है।
महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को भेजा तीसरा समन
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ‘समय रैना को ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर चल रहे विवाद के चलते बुधवार, 19 मार्च को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। लेकिन समय महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए। अब साइबर सेल ने कॉमेडियन को तीसरा समन जारी किया है।
दो बार जारी हुआ समन, पेश नहीं हुए समय
महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को दूसरा समन 17 मार्च को भेजा था। जिसमें कहा गया था कि उन्हें 19 मार्च को जांच अधिकारियों के सामने पेश होना है। समय को पहला समन 13 फरवरी को भेजा गया था। जिसके मुताबिक समय को 17 मार्च को अपना बयान दर्ज कराना था। लेकिन यूट्यबर अब तक साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए।
शो में पेरेंट्स-महिलाओं पर भद्दे कमेंट्स का मामला
स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवाद जारी है। समय ने 8 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर शो का एक एपिसोड अपलोड किया था। जिसमें यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर भद्दी बातें कही थीं। दैनिक भास्कर उन बातों का जिक्र नहीं कर सकता है।
शो के सभी गेस्ट के खिलाफ केस दर्ज हुआ था
एपिसोड के सामने आते ही शो और इससे जुड़े लोगों की जमकर आलोचना होने लगी। रणवीर पर महाराष्ट्र, असम समेत कई जगहों पर FIR दर्ज की गई। साथ ही समय के अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ, जिन्होंने पहले एपिसोड से अब तक के शो में हिस्सा लिया था।