अब नहीं रुकेगी विकास की गति बाधाएं होगी दूर : मनोज तिवारी
ढाई करोड़ की लागत से बनेगी तीन सड़के,
नई दिल्ली । 19 मार्च 25 । उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज खजूरी खास की दो सड़कों एवं डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज के सामने की सड़क का शिलान्यास किया खजूरी खास की दो सड़कों का निर्माण ग्रामोदय अभियान के तहत लगभग एक करोड़ 12 लाख की लागत से नगर निगम के द्वारा किया जाएगा जबकि अंबेडकर कॉलेज के सामने की सड़क का निर्माण डीडीए के द्वारा लगभग सवा करोड़ की लागत से किया जाएगा दोनों विकास कार्य चार माह में पूर्ण किए जायेंगे ,
इस अवसर पर डीएम अजय कुमार निगम उपायुक्त कर्नल विनोद अत्रे अंबेडकर कालेज प्राचार्य सदानंद प्रसाद निगम पार्षद मुकेश बंसल नीता बिष्ट सिमला देवी जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी ग्रामोदय अभियान के सदस्य आनंद त्रिवेदी एवं प्रमोद झा के अलावा दिल्ली नगर निगम अधिशासी अभियंता ओपी ओझा कनिष्ठ अभियंता सुब्रमण्यम एवं दिल्ली विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र तोमर सहायक अभियंता रिजवान खान कनिष्ठ अभियंता मुदित सिंहल मनोज प्रधान चौधरी रामवीर सिंह राजकुमार झा आशीष तिवारी अनिल झा मास्टर योगेश मौजूद रहे।
इस अवसर पर उपस्थित जन को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में अब डबल इंजन की सरकार का असर दिखने लगा है और विकास की गति को तेजी मिली है बेहतर समन्वय और पारदर्शी सशनिक व्यवस्था से कई बनने वाली इन सड़कों का बेहतर प्रमाण आपके सामने है उन्होंने कहा कि लगभग ढाई करोड़ की लागत से तीन सड़कों का निर्माण किया जाएगा जिससे लाखों लोगों काआवागमन सुगम होगा सड़क के दोनों और नल और नालियों का निर्माण किया जाएगा जिससे गलियों में गंदे पानी के जल जमाव से क्षेत्र निवासियों को मुक्ति मिलेगी।
मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व की केजरीवाल सरकार भेदभाव और काम में रुकावट डालने की राजनीति करती थी जबकि भाजपा के विचार की सरकार विकास कार्यों में आने वाले रूकावटों को दूर करने में भरोसा करती है पूर्व की सरकार राजनीतिक हित के लिए दिल्ली के जनहित की बलि चढ़ाती रही जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनहित की योजनाओं को अमल में लाकर सत्ता को दिल्ली के हितों के नजदीक लाने के लिए तेजी से कम कर रही है उन्होंने कहा कि अब चाहे केंद्र सरकार की योजना हो या फिर दिल्ली सरकार के विकास कार्य कार्य की गति को धीमा नहीं होने दिया जाएगा बल्कि बाधाओ को दूर कर कल्याणकारी योजना और विकास कार्यों को जनहित के लिए समर्पित किया जाएगा।