फिजिक्सवाला ₹4,600 करोड़ का IPO लाएगी

Date:

नई दिल्ली,19 मार्च। डोमेस्टिक एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PW) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के लिए सिक्योरिटी मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) प्री-फाइल किया है।

एडटेक फर्म इस IPO के जरिए 4,600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस IPO में नए इश्यू और मौजूदा निवेशकों के ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिक्सचर होगा। ट्रैक्सन के लेटेस्ट डेटा के अनुसार PW की मौजूदा वैल्यूएशन करीब ₹32,000 करोड़ है। इससे पहले PW दो फंडिंग राउंड में टोटल 2,700 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। पहला राउंड जून 2022 में करीब 882 करोड़ रुपए था। दूसरे राउंड में कंपनी ने सितंबर 2024 में 24,224 करोड़ रुपए के वैल्यूएशन पर 1,817 करोड़ रुपए जुटाए थे।

फाउंडर अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी के पास 77.40% हिस्सेदारी

लेटेस्ट शेयर पैटर्न के मुताबिक, फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी के पास कंपनी में 77.40% हिस्सेदारी है। फंड्स के पास 20.47% शेयर हैं।

जनवरी 2025 तक फिजिक्सवाला के पास 11,321 कर्मचारी हैं। यह जनवरी 2024 की तुलना में 36.9% कम है। फिजिक्सवाला ने 2023 में जाइलम लर्निंग और नॉलेज प्लैनेट सहित 6 एजुकेशन प्लेटफॉर्म्स का अधिग्रहण किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related