इज़राइल ने गाज़ा में हमास के प्रधानमंत्री को मार गिराया: नेतन्याहू बोले- हमास के खात्मे तक अभियान जारी रहेगा

Date:

इजराइल ,19 मार्च। इजराइल ने गाजा में हमास के प्रधानमंत्री इस्साम दिब अब्दुल्ला अल-दालीस को मार गिराया है। इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने अब्दुल्ला की मौत की पुष्टि की है। अब्दुल्ला ने जुलाई 2024 में रूही मुश्ताहा की मौत के बाद उसकी जगह ली थी।

अब्दुल्ला गाजा में हमास की सरकार चलाता था। उसके पास हमास के संगठन और आतंकी गतिविधियों की जिम्मेदारी भी थी। पिछले 24 घंटे में इजराइल ने हवाई हमलों में हमास के 3 बड़े आतंकियों को भी मार गिराया है।

इनमें हमास के कमांडर और पॉलिटिकल लीडर महमूद मारजूक अहमद अबू-वत्फा, बहजत हसन मोहम्मद अबू-सल्तान और अहमद ओमर अब्दुल्ला अल-हाता शामिल हैं।

भारत ने भी गाजा के हालात को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि सभी बंधकों की रिहाई जरूरी है। ​​​​​​​

नेतन्याहू बोले- हमास के खात्मे तक चैन से नहीं बैठेंगे

इजराइल ने हमास के 19 जनवरी को शुरू हुए सीजफायर को खत्म कर दिया है। मंगलवार तड़के इजराइल ने गाजा में कई हवाई हमले किए। इनमें 400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। मंगलवार शाम इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग दोबारा शुरू करने को लेकर बयान भी दिया।

नेतन्याहू के भाषण की अहम बातें…

  • हमास ने बंधकों की रिहाई के लिए दिए गए हर प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
  • हमें उम्मीद थी कि हमास अपना रुख बदलेगा, इसलिए बीते 2 हफ्ते तक हमने कोई कार्रवाई नहीं की।
  • मैंने कल (सोमवार को) हमास के खिलाफ सैन्य अभियान को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है।
  • इजराइल का निशाना हमास के आतंकवादी हैं, न कि फिलिस्तीनी नागरिक।
  • ये आतंकवादी नागरिक इलाकों में छिपते हैं और उन्हें मानव ढाल की तरह इस्तेमाल करते हैं।
  • नागरिकों की मौत के लिए हमास जिम्मेदार है।
  • मैं गाजा के लोगों से अपील करता हूं कि हमास के आतंकवादियों से दूर रहें, सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
  • इजराइल के समर्थन के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प का धन्यवाद। अमेरिका के साथ हमारा गठबंधन पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है।

नेतन्याहू के खिलाफ 40 हजार लोग सड़क पर उतरे

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ इजराइल में मंगलवार देर रात 40 हजार से ज्यादा लोग सड़क पर उतरे। प्रदर्शनकारी इजराइली खुफिया एजेंसी शिन बेट के चीफ रोनन बार को हटाने के फैसले का विरोध कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related