9 एकड़ प्रस्तावित भूमि का अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण कर डीमार्केशन शुरू करने के निर्देश दिये।
नई दिल्ली: 19 मार्च 2025 । समाज कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने बुधवार को नरेला के मामूरपुर में मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों के लिए प्रस्तावित शेल्टर होम की भूमि का निरीक्षण किया। समाज कल्याण मंत्री ने अधिकारियों को प्रस्तावित भूमि के डीमार्केशन का काम शुरू करने और किसी भी तरह का अतिक्रमण हो तो उसे हटाने सहित, निर्माण के लिए अन्य कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के निर्देश दिये।
समाज कल्याण विभाग की मामूरपुर में 09 एकड़ भूमि पर शेल्टर होम प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, पीडबल्यूडी के अधिकारी, आर्किटेक्ट और अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
रविन्द्र इंद्राज ने कहा की इस भवन के तैयार होने पर दिव्यांगों के लिए नया कॉम्प्लेक्स मिलेगा, जिसमें भवन के अंदर पर्याप्त सूरज की रोशनी, कैंपस में सेंसरी पार्क और उनके अनुरूप अन्य सुविधाएं मौजूद होंगी। साथ ही आशा किरण होम्स में क्षमता से आधिक रह रहे लोगों के लिए विकल्प तैयार होगा और उन्हें यहाँ शिफ्ट किया जाएगा।
रविन्द्र इंद्राज ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने आशा किरण होम, रोहिणी का हाल ही में निरीक्षण किया है, उन्होंने आदेश दिये हैं की राज्य के मौजूदा शेल्टर होम्स के नवीनीकरण और नये भवनों के निर्माण का कार्य तेजी से हो। समाज कल्याण मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये की इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर आवश्यक कदम उठायें।
रविन्द्र इंद्राज ने कहा की दिव्यांगों को बेहतर सुविधाएं देना और आत्मनिर्भर बनाना सरकार की प्राथमिकता है।