नई दिल्ली,17 मार्च। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने वडोदरा में हुए एक दर्दनाक कार एक्सीडेंट के आरोपी पर अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की है। इस हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जान्हवी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
13 मार्च को वडोदरा के पॉश इलाके में एक युवक ने तेज रफ्तार कार से 3 गाड़ियों को टक्कर मारी थी। 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई। लेकिन ये एक्सीडेंट इसलिए चर्चा में रहा क्योंकि कार चलाने वाला रक्षित गाड़ी से निकलते ही ‘एनदर राउंड’ (एक और राउंड) चिल्लाता दिखा। कुछ देर बाद जब भीड़ करीब आई तो वो ‘निकिता…निकिता…’ चिल्लाने के बाद ‘ओम नमः शिवाय’ कहते हुए चलने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में आक्रोश है। इसी बीच एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भी इस घटना को भयावह बताते हुए आक्रोश जाहिर किया है। जान्हवी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वडोदरा एक्सीडेंट का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ये भयावह और क्रोधित करने वाला है। मुझे इस बात से बहुत दुख होता है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करके बच सकता है। चाहे वो नशे में हो या नहीं।