बलूच आर्मी ने आत्मघाती हमले का वीडियो जारी किया: पाकिस्तान में बढ़ी सुरक्षा चिंताएं

Date:

इस्लामाबाद ,17 मार्च। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना पर आत्मघाती हमले का वीडियो जारी किया है। ये हमला BLA ने रविवार सुबह क्वेटा से ताफ्तान जा रहे 8 मिलिट्री वाहनों पर नोशकी के हाईवे के पास किया था।

इस वीडियो में दिखाया गया है कि हाईवे से गुजर रहे सेना के काफिले की एक गाड़ी में विस्फोट हुआ। BLA ने इस गाड़ी को अपना पहला टारगेट, जबकि उसके पीछे चल रही दूसरी गाड़ी को दूसरा टारगेट बताया।

इस वीडियो की शुरुआत में BLA ने लिखा कि उसकी मजीद ब्रिगेड और फतेह स्क्वॉड ने नोशकी के पास सेना के काफिले पर टारगेट अटैक किया। BLA ने दावा किया कि इसमें 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।

वहीं, रविवार शाम को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ग्वादर कोस्ट गार्ड पर हमला किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पर सुरक्षा बलों और हमलावर लड़ाकों ने एक दूसरे पर फायरिंग की।

कुछ लड़ाके हथियारों के साथ कोस्ट गार्ड के अंदर घुस गए और वहां से हमला किया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह लड़ाके BLA से जुड़े हैं या किसी अन्य संगठन के सदस्य हैं।

फिदायीन लड़ाके ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी से किया हमला जानकारी के मुताबिक सुबह BLA का एक फिदायीन लड़ाका विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर सेना के काफिले से टकरा गया। इसके बाद फतेह स्क्वॉड ने सेना के काफिले में घुसकर हमला किया।

जिस वाहन पर सुसाइड अटैक किया गया था, वो पूरी तरह तबाह हो गया। घायलों को नोशकी के अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाके में इमरजेंसी लागू कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related