केमिकल फ्री और मेक इन इंडिया होली मनाने का किया आग्रह
नई दिल्ली: 15 मार्च 2025। होली के पावन अवसर पर समाज कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने अपनी विधानसभा बवाना में आयोजित प्रभात फेरी में सहभागिता की। प्रभात फेरी के दौरान लोगों से मिलकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। रविन्द्र इंद्राज ने लोगों से केमिकल फ्री और मेक इन इंडिया उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की।
समाज कल्याण मंत्री ने कृष्ण विहार और रोहिणी सेक्टर 22 में आयोजित होली मिलन समारोह में भी सहभागिता की। रविन्द्र इंद्राज ने क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं से मिले स्नेह और आशीर्वाद के लिए उनका अभिनंदन किया।
रविन्द्र इंद्राज ने कहा की होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक भी है। इस त्योहार में बसी भारतीयता की खुशबू ने इसे वैश्विक बना दिया है। इस रंग-बिरंगे और मिठास के सहयोग की भी अपील की।