आशा किरण’ होम का दौरा कर वहाँ की मौजूदा व्यवस्थाओ का जाएज़ा लिया ; व्यवस्थाओ को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए
नई दिल्ली,। 13 मार्च 2025 । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज समाज कल्याण विभाग के ‘आशा किरण’ होम , रोहिणी का दौरा कर वहां रह रहे बच्चों के साथ होली मनाई। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को होली की शुभकामनाएँ दीं, बच्चों के साथ रंगों का त्योहार मनाया और नागरिको को प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने का सन्देश भी दिया। इस अवसर पर आशा किरण होम के बच्चो ने मुख्यमंत्री को भजन, देशभक्ति आदि गाने सुनाकर उनका अभिवादन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ होली खेली, मिठाइयाँ वितरित कीं और उनकी ज़रूरतों को समझने के लिए उनके साथ संवाद किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि होली रंगों और खुशियों का त्योहार है। यह पर्व हमें प्रेम, समानता और भाईचारे की सीख देता है। आशा किरण में आकर इन बच्चों के साथ समय बिताना मेरे लिए भावनात्मक पल रहा है। यहाँ बच्चो से मिलकर हमने उनसे संवाद किया और व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया है। हमे ख़ुशी है की बच्चे यहाँ सुकून से रह रहे है। सरकार ही इन बच्चो की अभिभावक है। इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है हम इनकी ज़रूरतों का विशेष ध्यान रखे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि आशा किरण होम में फ़िलहाल क्षमता से ज़्यादा बच्चे मौजूद है , सरकार जल्द ही कुछ बच्चो को दूसरी जगह शिफ्ट करने की व्यवस्था करेगी। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में सरकार व्यवस्थाओ का जाएज़ा लेने के लिए औचक निरीक्षण भी करती रहेगी। फ़िलहाल सरकार ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को आशा किरण होम में मौजूद व्यवस्थाओ की नियमित रूप से समीक्षा करने और उन्हें रेनोवेट के निर्देश दिए है।और मौजूदा पार्क में बच्चो के अनुरूप झूले और पेड़ पौधे लगाने के निर्देश भी दिए है। साथ ही सरकार ‘आशा किरण के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर सीएम रेखा गुप्ता ने आशा किरण होम की रसोई का भी जाएज़ा लिया और वहाँ बच्चो के लिए बनाए जा रहे खाने की गुणवत्ता की जाँच की |
इस अवसर पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि होली के इस पवन उत्सव की सभी दिल्लीवासियो को हार्दिक शुभकामनाएँ भी दी । उन्होंने कहा कि सभी दिल्लीवासी होली को पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित तरीके से सभी के साथ प्रेमपूर्वक मनाएँ।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देशानुसार सभी सम्बंधित विभागों को आशा किरण होम कि साफ सफाई , वाइटवाश ,रेनोवेशन , और बुनियादी ढांचों के सुधार के निर्देश दे दिए गए है। हम नियमित तौर पर इन सभी निर्देशों के पालन की समीक्षा करते रहेंगे।