वॉर-2 की शूटिंग के दौरान ऋतिक घायल

Date:

नई दिल्ली,11 मार्च। ऋतिक रोशन वॉर- 2 की शूटिंग के दौरान सोमवार को घायल हो गए हैं। गाने की शूटिंग के वक्त एक्टर के पैर में चोट लगी है। जिसके कारण शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया है।

वॉर- 2 की शूटिंग के दौरान ऋतिक को लगी चोट

हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर को पैर में गहरी चोट लगी है। फिलहाल डॉक्टर्स ने ऋतिक को चार हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है। कहा जा रहा है कि यह हाई एनर्जी गाना है। इस गाने की शूटिंग ऋतिक, साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ कर रहे थे। वहीं, इस गाने को अब मई में शूट किया जाएगा।

‘एक्टर को घर पर ही लगी है चोट’

दैनिक भास्कर को ऐसी जानकारी मिली है कि एक्टर अपने घर पर ही डांस का रिहर्सल कर रहे थे। तभी उनके घुटनों में चोट लगी है। ऋतिक के करीबी का कहना है कि उनको घर पर ही डॉक्टर ने चेक किया है और पंद्रह दिन तक आराम करने के लिए कहा है।

14 अगस्त के मौके पर रिलीज हो सकती है फिल्म

रिपोर्ट्स की मानें तो बाकी कलाकारों ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन के लिए रेडी है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड 14 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी।

फिल्म वॉर- 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। यह आदित्य चोपड़ा की वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का अगला सीक्वेंस है। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन फिल्म वॉर के अपने किरदार मेजर कबीर धालीवाल का रोल प्ले करेंगे। ये फिल्म साल 2019 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ का सीक्वेल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सीएम रेखा गुप्ता ने आशा किरण होम में बच्चो के साथ मनाई होली

आशा किरण’ होम का दौरा कर वहाँ की मौजूदा...

दिल्ली में ब्रिटिश युवती के साथ रेप और छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली,13 मार्च। दिल्ली के महिपालपुर स्थित होटल में...