सीएम रेखा गुप्ता ने मौके पर पहुँच कर, पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दी, और 10 – 10 लाख के मुआवज़े का एलान

Date:

एजीसीआर कॉलोनी में स्थित झुग्गी में सोमवार देर रात आग लगने से हुई थी तीन लोगों की मौत* -सम्बंधित अधिकारियो को घटना की जाँच के निर्देश दिए गए,

नई दिल्ली, 11 मार्च 2025। दिल्ली के एजीसीआर कॉलोनी के पास की झुग्गी में सोमवार देर रात आग लगने की घटना से हुई तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम रेखा गुप्ता खुद मौके पर पहुंची और शोकाकुल परिवारों से मिलकर उनको सांत्वना दी और सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। सरकार पीड़ित परिवार के हुए नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकती ,लेकिन सरकार की तरफ से जिन लोगों की जान गई है, उनको 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

सीएम रेखा गुप्ता ने पीड़ित परिवारों से बात कर उनसे घटना के बारे में जानकारी ली और घटना स्थल का निरीक्षण कर जायजा भी लिया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से उनके नुकसान की जानकारी ली और उनको सांत्वना देते हुए सरकार की तरफ से पूरी मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर त्वरित करवाई की। यह हादसा बेहद दर्दनाक है और हमे पीड़ितों के परिवार के साथ सांत्वना है। यह तीनो लोग उत्तर प्रदेश के औरेया जिले के थे।

सीएम रेखा गुप्ता ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात के दौरान कहा कि इन सभी पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। एक गरीब परिवार बड़ी मुश्किल से तिनका तिनका कर अपना घरोंदा तैयार करता है और ऐसे हादसे उसके मनोबल को हिला के रख देते है। मैं भगवान से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूँ। हम पीड़ित परिवार के नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकती, लेकिन सरकार की तरफ से जिन- लोगों की मौत हुई है, उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी। जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही सम्बंधित अधिकारियो को घटना की जाँच के निर्देश भी दे दिए गए है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओ को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

नार्थ ईस्ट भारतीय संस्कृति का अमूल्य गहना – अमित शाह

नई दिल्ली । 12 मार्च 25 । केन्द्रीय गृह...

रेखा गुप्ता ने आडवाणी से मुलाक़ात की

दिल्ली । 12 मार्च 25। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा...