जिरोधा फंड हाउस ने सिल्वर ETF का NFO लॉन्च किया

Date:

नई दिल्ली,8 मार्च। जिरोधा फंड हाउस का नया ‘सिल्वर ETF’ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है। इस NFO यानी न्यू फंड ऑफर के लिए इन्वेस्टर्स 18 मार्च तक अप्लाई कर सकेंगे।

कंपनी इस NFO से जुटाए गए फंड का 90-100% निवेश चांदी और उससे जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में करेगी। बची हुई रकम को डेट और मनी मार्केट में निवेश कर सकती है। यह फंड चांदी की घरेलू कीमतों को फॉलो करेगा। इस फंड का उद्देश्य लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन है।

मिनिमम ₹1,000 से इस NFO के लिए कर सकते हैं अप्लाई

जिरोधा फंड हाउस सिल्वर ETF के NFO में मिनिमम ₹1,000 रुपए निवेश कर सकते हैं। ETF की शुरुआती नेट एसेट वैल्यू यानी (NAV) 10 रुपए प्रति यूनिट होगी। निवेशक जिरोधा कॉइन और CAMS से इस NFO में अप्लाई कर सकते हैं।

सिल्वर ETF कैसे काम करता है? सिल्वर ETF मार्केट की कीमत को फॉलो करता है। चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव के अनुसार इन ETF का रिटर्न कम और ज्यादा होता है। सिल्वर ETF में इन्वेस्टर्स की ओर से निवेश किए गए पैसों से फंड मैनेजर चांदी खरीदते हैं और उसे सुरक्षित तिजोरियों में रखते हैं। म्यूचुअल फंड का नेट एसेट वैल्यू यानी NAV इश्यू होने के 15 दिन के बाद पैसा रिडीम करने पर कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा। हालांकि, NAV अलॉटमेंट के 15 दिन के अंदर पैसा रिडीम करने पर 1% का एग्जिट लोड लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related