दिल्ली से नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करेंगें – रेखा गुप्ता

Date:

सीएम रेखा गुप्ता ने भंवर सिंह कैंप और नेपाली कैंप में रह रहे महिलायों और लोगो के साथ किया संवाद,

बस्ती की महिलाओ ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी देने के लिए दिल्ली सरकार को दिया धन्यवाद दिया,

नई दिल्ली,। 9 मार्च 2025। दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने आज विकसित दिल्ली बजट पर दिल्ली के लोगो के सुझाव और अपेक्षाओं की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली की आरकेपुरम विधानसभा के भंवर सिंह कैंप और नेपाली कैंप में रहने वाले महिलायों और लोगों के साथ संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही इलाके में चल रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने स्थानीय पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। और स्थानीय समस्या जैसे की पानी की उपलब्धता , नाली की सफाई, सड़क की मरम्मत के लिए अधिकारियो को तुरंत समाधान करने के भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सांसद बांसुरी स्वराज और विधायक अनिल शर्मा भी मौजूद रहे। साथ ही बस्ती की महिलाओ ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी के लिए दिल्ली सरकार को धन्यवाद भी दिया।

इस अवसर पर सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि विकसित दिल्ली बजट का प्रारूप तैयार करने के लिए सरकार राजधानी दिल्ली के सभी वर्गों के साथ संवाद कर रही है। और आज इसी श्रृंखला में हमने आर के पुरम विधानसभा के भंवर सिंह कैंप और नेपाली कैंप के महिलायों और लोगो के साथ संवाद किया। सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली में हर नागरिक की सभी मूलभूत जरूरते पूरी हो , इसके लिए सरकार दिल्ली के छोटे से छोटे इलाको में जाकर लोगो के साथ संवाद कर रही है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि लोगो के साथ संवाद के दौरान बस्ती में रहने वाली महिलाओ ने इलाके में शौचालय बंद होने और नशे की समस्या के बारे में अवगत कराया है। इसको लेकर हमने स्थानीय पुलिस और अधिकारी को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही नशे का कारोबार को पूरी तरीके से बंद करने के लिए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के साथ भी जल्द ही मीटिंग भी की जाएगी।

सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि संवाद के दौरान स्थानीय समस्या जैसे की पानी की उपलब्धता, नाली की सफाई , सड़क की मरम्मत जैसी समस्याए भी सामने आई। इस पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए सभी अधिकारियो को निर्देश दिए गए है। सरकार हमारे संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरी तत्परता और ईमानदारी से पूरा करेगी। इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली के नागरिकों का साथ उनकी समस्याओ पर चर्चा कर उनके जीवनस्तर में सुधार लाना और बजट को उन सभी वर्गों की जरूरतों के मुताबिक बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Women’s Empowerment Is Essential for a Strong India – Vijender Gupta

Women’s Empowerment Is Not Just a Slogan, but a...

महिला सशक्तिकरण के बिना सशक्त भारत की कल्पना अधूरी – विजेंद्र गुप्ता

महिला सशक्तिकरण केवल एक नारा नहीं, बल्कि समाज की...

जिरोधा फंड हाउस ने सिल्वर ETF का NFO लॉन्च किया

नई दिल्ली,8 मार्च। जिरोधा फंड हाउस का नया ‘सिल्वर...

फिल्म ‘मॉम’ के सीक्वल में नजर आएंगी खुशी कपूर

नई दिल्ली, 11 मार्च। की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ का...