डिजिटल इंडिया का आदर्श मॉडल बनेगा सहकारिता विभाग: रविन्द्र इंद्राज सिंह

Date:

सहकारिता मंत्री ने संसद मार्ग स्थित रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटीज के कार्यालय का निरीक्षण किया

नई दिल्ली: 07 मार्च 2025, समाज कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने संसद मार्ग स्थित रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटीज के कार्यालय का निरीक्षण किया।


समाज कल्याण एवं सहकारिता मंत्री रविंद्र ने कहा की वर्ष 2025 अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। कोऑपरेटिव विभाग को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप डिजिटल इंडिया का आदर्श मॉडल बनाने के लिए सुविधाओं के डिजिटलीकरण पर जोर दें। साथ ही आवेदनों का तय समय में निराकरण हो।

रविंद्र ने विभागीय अभिलेखों की जाँच की। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक कार्यप्रणाली, सहकारी समितियों के पंजीकरण, उनकी कार्यप्रणाली और लंबित मामलों की भी समीक्षा की गई।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने कार्यों का निष्पादन पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा और पारदर्शिता के साथ करें। सहकारी समितियों से जुड़ी प्रक्रियाओं को सुगम बनाने और आम जनता समयबद्ध सेवाएँ उपलब्ध कराने पर विशेष बल देने के भी निर्देश दिए गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अंगदान करने वाले सरकारी कर्मचारियों को 42 दिन की विशेष छुट्टी

नई दिल्ली,2 अप्रैल। केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के...

सेंसेक्स 592 अंक चढ़कर 76,617 पर बंद

नई दिल्ली,2 अप्रैल। शेयर बाजार में आज यानी 2...