जांच एजेंसी बोली- रान्या राव राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

Date:

नई दिल्ली,7 मार्च। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14.2 किलो सोने के साथ पकड़ी गई कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को कोर्ट ने 3 दिन की डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलिजेंसी (DRI) कस्टडी में सौंप दिया है। यह आदेश जस्टिस विश्वनाथ सी. गौदर की अध्यक्षता वाली इकोनॉमिक ऑफेंस कोर्ट ने जारी किया।

एक दिन पहले DRI ने कोर्ट को बताया था कि, रान्या देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। एजेंसी ने तर्क दिया कि उन्हें यह पता लगाना है कि सोना कहां से लाया गया पेमेंट कैसे हुआ, इसे छुपाने का तरीका क्या था और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था।

रान्या कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के DGP रामचंद्र राव की बेटी हैं। उन्हें गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में 3 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने पहले उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब वे DRI कस्टडी में हैं।

रान्या के 45 देशों की यात्रा पर DRI को शक DRI के मुताबिक रान्या के पासपोर्ट रिकॉर्ड और उपलब्ध डेटा के अनुसार वह अब तक 27 बार दुबई जा चुकी हैं और कुल 45 देशों की यात्रा कर चुकी हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि रान्या कोई नियमित नौकरी नहीं करतीं और उनके पास इतने फिल्म प्रोजेक्ट भी नहीं हैं जिससे इतनी बार विदेश यात्रा करने का कारण स्पष्ट हो सके।

रान्या से मेरा कोई वास्ता नहीं- DGP रामचंद्र राव रान्या के गिरफ्तारी के बाद DGP रामचंद्र राव ने कहा- मेरा रान्या से कोई वास्ता नहीं है। मेरे करियर पर कोई काला धब्बा नहीं है। किसी भी अन्य पिता की तरह जब मीडिया के जरिए यह बात मुझे पता चली तो मैं हैरान हो गया। मुझे इनमें से किसी भी बात की जानकारी नहीं थी। मैं इससे अधिक कुछ नहीं कहना चाहता। रान्या अब हमारे साथ नहीं रह रही हैं। वे अपने पति के साथ अलग रह रही हैं।

इस मामले में कांग्रेस विधायक एएस पोन्नना ने कहा इस तरह के मामले में DGP की बेटी का फंसना एक्सीडेंटल है। वह एक आरोपी है और तस्करी की गतिविधियों में लिप्त हैं। कानून अपना काम करेगा। चाहे वह DGP की बेटी हो, आम आदमी की बेटी हो, मुख्यमंत्री की बेटी या प्रधानमंत्री की बेटी हो। कानून के लिए सब सामान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

फवाद खान की बॉलीवुड वापसी पर एमएनएस का विरोध

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में आठ साल बाद...

पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच के खिलाफ एफआईआर पर बॉम्बे हाईकोर्ट की रोक बढ़ी

मुंबई ,1 अप्रैल। बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार, 1 अप्रैल 2025...