नई दिल्ली: । 06 मार्च 2025 । बवाना में समाज कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने गुरुवार को सेक्टर 24 सर्विस रोड पर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया और बेगमपुर वार्ड में विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने सेक्टर 24 सर्विस रोड पर निर्माण कार्य में श्रमिकों के साथ कार्य कर उनका उत्साह बढ़ाया और सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।
रविन्द्र ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 30 अप्रैल तक राजधानी दिल्ली की सभी सड़कों के लगभग 7000 गड्ढे भरने और 20 लाख वर्ग मीटर सड़क में पैच कार्य करने का कार्य तेजी व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में बवाना की सड़कों के मरम्मत व निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। रविन्द्र ने कहा कि दिल्ली सरकार, पूर्व सरकार के लचर रवैये से ख़राब हुई सड़कों को दुरुस्त करने का काम मिशन मोड में कर रही है। इन सड़कों के नवीनीकरण और नये निर्माण से अब पार्क, स्कूल, बाजार और कार्यालय जाने में बच्चों, बुजुर्गों और कामकाजी वर्ग के लोगों को कोई समस्या नहीं आएगी।
इससे पूर्व समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने बेगमपुर वार्ड में निरीक्षण कर आमजन की समस्याएं सुनीं और सम्बन्धित विभागों के अधिकारीयों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के आदेश दिये। उन्होंने आश्वासन दिया की सड़क, सीवर, पार्क और पेयजल से जुड़े सभी लंबित कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा।
सड़क, सीवर का गुणवत्तापूर्ण कार्य जल्द पूरा करें: रविन्द्र इंद्राज सिंह कहा कि गड्ढा मुक्त सड़कें दिल्ली सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता
Date: