TCS का मार्केट कैप इस हफ्ते ₹1.09 लाख करोड़ गिरा

Date:

नई दिल्ली,1 मार्च। मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 8 की मार्केट वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में 3.09 लाख करोड़ रुपए गिर गई है। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 1,09,212 करोड़ रुपए (1.09 लाख करोड़ रुपए) की गिरावट हुई है। अब कंपनी का मार्केट कैप 12.61 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।

पिछले हफ्ते कंपनी की वैल्यूएशन 13.70 लाख करोड़ रुपए थी। अब TCS दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी ने तीसरे नंबर पर आ गई है। इसके अलावा, इंफोसिस में 52,698 करोड़ रुपए, एयरटेल में 39,230 करोड़ रुपए और रिलायंस में 38,026 करोड़ रुपए की बड़ी गिरावट रही है।

HDFC बैंक- देश की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी

हफ्तेभर के कारोबार के बाद HDFC बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 30,258 करोड़ रुपए बढ़कर 13.24 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इससे पहले कंपनी का मार्केट कैप 12.94 लाख करोड़ रुपए था। HDFC बैंक के अलावा बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप भी 9,050 करोड़ रुपए बढ़कर 5.30 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

निवेशकों की वेल्थ 18 लाख करोड़ रुपए कम हुई

शेयर बाजार में इस हफ्ते के कारोबार के दौरान बिकवाली के चलते निवेशकों की वेल्थ 18 लाख करोड़ रुपए घट गई। 28 फरवरी को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का ओवरऑल मार्केट कैप 384 लाख करोड़ रुपए रहा गया। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (21 फरवरी) को यह 401.81 लाख करोड़ रुपए था। वहीं, कल एक दिन में इसमें 8.95 लाख करोड़ रुपए की कमी आई।

इस हफ्ते 2,113 अंक गिरा शेयर बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी कल (शुक्रवार, 28 फरवरी) सेंसेक्स में 1414 अंकों (1.90%) की गिरावट रही। ये 73,198 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 420 अंक (1.86%) गिरकर 22,124 के स्तर पर बंद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बहस के बाद व्हाइट हाउस से निकाले गए जेलेंस्की

वाशिंगटन ,1 मार्च। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को अमेरिकी...

पौराणिक शो ‘वीर हनुमान’ हुआ लॉन्च

नई दिल्ली,1 मार्च। 'वीर हनुमान' एक नया पौराणिक शो है,...

केरल हाईकोर्ट: ‘शिकायतकर्ता महिला है, तो हर बात सच हो’ यह मान लेना उचित नहीं

केरल ,1 मार्च। केरल हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले...