कानून और व्यवस्था पर कोई भी कोताई बर्दास्त नहीं : अमित शाह

Date:

नई दिल्ली । 28 फरवरी 25 । सुरक्षित दिल्ली की दिशा में गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता गृह विभाग के मंत्री आशीष सूद , दिल्ली पुलिस आयुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था पर बैठक की।

उन्होंने दिल्ली में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को घुसाने से लेकर बसाने तक के पूरे नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई हो और इन्हें चिन्हित कर इनका डिपोर्ट सुनिश्चित करें। साथ ही, दिल्ली पुलिस को Interstate gangs और ड्रग्स सिंडिकेट को जड़ से समाप्त करने व साइबर अपराध के विरुद्ध जागरूकता लाने के भी निर्देश दिए।

दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित वातावरण देकर आमजन की समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता है। DCP स्तर के अधिकारी जन-सुनवाई कैंप आयोजित कर जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

लॉ एंड ऑर्डर में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए, लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले थानों और सब-डिविज़न्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। दिल्ली पुलिस को जलभराव के स्थान चिन्हित करने और दिल्ली सरकार के साथ बैठक कर ‘मॉनसून एक्शन प्लान’ तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, जेजे क्लस्टर्स में सुरक्षा समितियों के गठन तथा दिल्ली को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के लिए भी कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कर्नाटक में सभी उत्पादों पर कन्नड़ लिखना जरूरी, सर्कुलर जारी

कर्नाटक ,1 मार्च। कर्नाटक सरकार ने सरकारी ऑफिस, एजुकेशनल...

मणिपुर में 21 महीने बाद स्थिति सामान्य होने के आसार

इंफाल ,1 मार्च। मणिपुर में 21 महीनों बाद स्थिति सामान्य...

केंद्रीय मंत्री बोले- अभिषेक बनर्जी सड़ा हुआ आलू

कोलकाता ,1 मार्च। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के...