पौराणिक शो ‘वीर हनुमान’ हुआ लॉन्च

Date:

नई दिल्ली,1 मार्च। ‘वीर हनुमान’ एक नया पौराणिक शो है, जो भगवान हनुमान की अनसुनी कहानियों और उनके साहस, शक्ति और भक्ति की यात्रा को दिखाएगा। इसमें हनुमान जी के बचपन की मासूमियत से लेकर उनकी अद्भुत क्षमताओं तक की झलक मिलेगी।

स्टारकास्ट और किरदार

इस शो में कई जाने-माने कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। आरव चौधरी भगवान हनुमान के पिता केसरी का किरदार निभा रहे हैं, जबकि सायली सालुंखे उनकी माता अंजना की भूमिका में नजर आएंगी।

एक्टर माहिर पांधी इस शो में सुग्रीव और बाली के किरदार में दिखेंगे, वहीं बाल हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं चाइल्ड आर्टिस्ट आन तिवारी।

कलाकारों ने शेयर किए अपने अनुभव

शो के लॉन्च के मौके पर पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही और उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए।

दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, हनुमान के पिता केसरी का किरदार निभा रहे आरव चौधरी ने कहा, ‘यह शो भगवान हनुमान की दिव्यता और महानता को दिखाने वाला है। कहानी केसरी और अंजना की संतानहीनता से शुरू होती है और फिर कैसे महादेव की कृपा से हनुमान जी का जन्म होता है, यह सब दर्शकों को देखने मिलेगा। शो में केसरी के राजपाठ और किश्किंधा राज्य के संबंधों पर भी रोशनी डाली गई है।’

बाल हनुमान की भूमिका निभा रहे आन तिवारी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। इसमें हनुमान जी के जीवन की अनसुनी कहानियां दिखाई जाएंगी, जो ऑडियंस को काफी पसंद आएंगी। यह शो सिर्फ एक धार्मिक कथा नहीं, बल्कि एडवेंचर और इमोशन्स से भरा हुआ है।’

माहिर पांधी, जो बाली और सुग्रीव के किरदार में नजर आएंगे, ने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत खास शो है क्योंकि इसमें हमें अपने ऐतिहासिक किरदारों को जीवंत करने का मौका मिल रहा है। सुग्रीव और बाली की कहानी को नए नजरिए से पेश किया गया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related