WPL- गुजरात ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया

Date:

नई दिल्ली, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) सीजन-3 के 12वें मैच में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। गुरुवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात ने बॉलिंग चुनी। RCB ने 7 विकेट खोकर 125 रन बनाए। GG ने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

गुजरात से कप्तान एश्ले गार्डनर ने 58 और फीब लिचफील्ड ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में डिएंड्रा डॉटिन और तनुजा कंवर ने 2-2 विकेट लिए। RCB से रेणुका ठाकुर और जॉर्जिया वेयरहम को 2-2 विकेट मिले।

RCB की खराब शुरुआत टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB की शुरुआत खराब रही। टीम ने 25 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान स्मृति मंधाना 10 और डैनी व्याट हॉज 4 रन बनाकर आउट हो गईं। एलिस पेरी खाता भी नहीं खोल सकीं। राघवी बिष्ट ने 22 और कनिका अहुजा ने 33 रन बनाकर स्कोर 70 के पार पहुंचाया।

ऋचा घोष 9 ही रन बना सकीं। जॉर्जिया वेयरहम ने 20 और किम गार्थ ने 14 रन बनाकर स्कोर 125 तक पहुंच दिया। गुजरात से डिएंड्रा डॉटिन और तनुजा कंवर ने 2-2 विकेट लिए। एश्ले गार्डनर और काशवी गौतम ने 1-1 विकेट लिया।`

17वें ओवर में जीत गई जायंट्स 126 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स ने 66 रन पर 3 विकेट गंवाए। बेथ मूनी 17, दयालन हेमलता 11 और हरलीन देओल 5 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान एश्ले गार्डनर ने फिर फीब लिचफील्ड के साथ पारी संभाली।

गार्डनर 58 रन बनाकर आउट हुईं, उन्होंने लिचफील्ड के साथ 51 रन की पार्टनरशिप की। लिचफील्ड ने 30 रन बनाकर टीम को 17वें ओवर में जीत दिला दी। RCB से रेणुका ठाकुर और जॉर्जिया वेयरहम ने 2-2 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली विधानसभा में हेल्थ डिपार्टमेंट पर CAG रिपोर्ट पेश

नई दिल्ली,28 फरवरी। दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने विधानसभा...

कंगना ने जावेद अख्तर से मानहानि केस में माफी मांंगी

नई दिल्ली,28 फरवरी। कंगना रनोट और जावेद अख्तर के...

1996 के बाद पहली बार लगातार 5 महीने गिरा बाजार

नई दिल्ली,28 फरवरी। आज यानी 28 फरवरी को सेंसेक्स...

ट्रम्प ने ब्रिटिश PM से पूछा-रूस से अकेले निपट पाओगे

नई दिल्ली,28 फरवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रिटिश...