कंगना ने जावेद अख्तर से मानहानि केस में माफी मांंगी

Date:

नई दिल्ली,28 फरवरी। कंगना रनोट और जावेद अख्तर के बीच पिछले 5 साल से चल रहा मानहानि का केस शुक्रवार को खत्म हो गया। एक्ट्रेस ने मुंबई के बांद्रा कोर्ट में दाखिल अपने बयान में कहा, ‘मेरी वजह से उन्हें (जावेद) जो असुविधा हुई, उसके लिए मैं माफी मांगती हूं।’

जावेद ने एक्ट्रेस के खिलाफ 2020 में मानहानि का केस किया था। दरअसल, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जावेद ने फिल्म कृष 3 के दौरान उनसे राकेश रोशन और उनके परिवार से समझौता करने की बात कही थी।’ उस दौरान कंगना और रितिक के अफेयर को लेकर विवाद चल रहा था।

कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। कंगना ने लिखा, ‘आज मैंने और जावेद जी ने मानहानि केस में सुलह कर ली है। जावेद जी बहुत अच्छे हैं और उन्होंने मेरी बतौर डायरेक्टर अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी हां कर दी है।’

कंगना ने कहा- वह आगे ऐसा बयान नहीं देंगी बांद्रा के कोर्ट में एक घंटा सुनवाई चली। इस दौरान दोनों कोर्ट में मौजूद थे। रनोट के वकील रिजवान सिद्धीकी और अख्तर के वकील जय कुमार भारद्वाज ने दलीलें रखीं। सुलह एक मीडिएटर की वजह से हुई। रनोट ने कहा, ‘उस समय बयान एक गलतफहमी के कारण दिया था। इसे मैं वापस लेती हूं।’ सिद्धीकी ने कहा, ‘हम काफी समय से मध्यस्थता की तलाश कर रहे थे।

क्या है पूरा मामला?

  • 2020: कंगना रनोट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट, करण जौहर और जावेद अख्तर को सुसाइड गैंग कहा था। कुछ समय बाद कंगना ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर के लिए कहा था कि जब उनका और ऋतिक रोशन का विवाद हुआ था तो जावेद ने उन्हें घर बुलाकर धमकाया था। उन्होंने कहा, ‘जावेद ने मुझसे कहा कि राकेश रोशन और उनका परिवार बहुत पावरफुल है। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगती हो तो तुम्हारे पास बचने के लिए कोई जगह नहीं होगी। वो तुम्हें जेल में डाल देंगे और तुम्हारे पास सुसाइड करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा। वो ये बात कहते हुए काफी तेज चिल्ला रहे थे और मैं डर के मारे कांप रही थी।’
  • नवंबर 2020: कंगना का बयान सामने आने के बाद जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ IPC की धारा 499 (मानहानि) के तहत शिकायत दर्ज करवाई।
  • नवंबर 2020: कंगना ने जावेद अख्तर की शिकायत के बाद उन पर काउंटर केस किया।
  • दिसंबर 2020: जावेद अख्तर ने इस मामले में अपना बयान दर्ज करवाया। बयान में जावेद ने कहा कि कंगना ने बिना किसी सबूत के उन पर झूठा आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली विधानसभा में हेल्थ डिपार्टमेंट पर CAG रिपोर्ट पेश

नई दिल्ली,28 फरवरी। दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने विधानसभा...

1996 के बाद पहली बार लगातार 5 महीने गिरा बाजार

नई दिल्ली,28 फरवरी। आज यानी 28 फरवरी को सेंसेक्स...

ट्रम्प ने ब्रिटिश PM से पूछा-रूस से अकेले निपट पाओगे

नई दिल्ली,28 फरवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रिटिश...

तालिबान बनाने वाले मौलाना हक्कानी के बेटे की हत्या

नई दिल्ली,28 फरवरी। पाकिस्तान में रमजान से एक दिन...