पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम मे कैंसर हॉस्पिटल की आधारसिला रखी, बोले- कुछ नेता धर्म का मखौल उड़ाते हैं; धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘छोटा भाई’

Date:

नई दिल्ली / बागेश्वर धाम । 23 फरवरी 25। पीएम मोदी आज (रविवार) दोपहर बागेश्वर धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बालाजी मंदिर में दर्शन और पूजन के बाद कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी. इस दौरान उनके साथ बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे.

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है. पीएम मोदी दोपहर 2 बजे यहां पहुंचे. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनकी मेजबानी की. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री उन्हें बालाजी मंदिर लेकर गए. यहां पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की और पुष्प भी अर्पित किए.

यहां से पीएम मोदी सीधे मंच पर पहुंचे. यहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उनके लिए स्वागत भाषण दिया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी पीएम मोदी के स्वागत में कुछ शब्द कहे. इसके बाद पीएम मोदी ने बटन दबाकर ‘बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टिट्यूट’ का शिलान्यास किया.
‘कुछ लोग धर्म का मजाक उड़ाते हैं’
पीएम मोदी ने हॉस्पिटल के शिलान्यास के बाद यहां जनता को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत बुंदेलखंडी में की. उन्होंने बागेश्वर धाम का जयकार लगवाने के बाद कहा, ‘अपुन औरण खों मोरी तरफ से दोई हाथ जोड़के राम-राम जू..’ इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘साथियों, आज कल नेताओं का एक दल ऐसा है, जो धर्म का मजाक उड़ाते हैं. वे हिंदुओं की आस्था से नफरत करने वाले लोग हैं. ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते हैं और हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते हैं.’


धीरेंद्र शास्त्री को कहा ‘छोटा भाई’
पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री लोगों को जागरूक करते रहते हैं. एकता का मंत्र भी देते हैं. अब उन्होंने एक और संकल्प लिया है. इस कैंसर हॉस्पिटल के निर्माण की जिम्मेदारी. यानी अब बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आर्शीवाद मिलेगा. इस कार्य के लिए मैं धीरेंद्र शास्त्री का अभिनंदन करता हूं.’
‘इस बार बालाजी का बुलावा आ गया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बहुत ही कम दिनों के अंदर मुझे दूसरी बार वीरों की धरती ‘बुंदेलखंड’ आने का सौभाग्य मिला है. इस बार तो सीधे बालाजी का बुलावा आया है. हनुमान जी की कृपा से आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है. मैंने यहां बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया. ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा, पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा होगी. मैं बुंदेलखंड के लोगों को इसके लिए बधाई देता हूं’
मंदिर सामाजिक चेतना के भी केंद्र’


पीएम मोदी ने कहा, हमारे मंदिर पूजा के केंद्र होने के साथ ही सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं. हमारे ऋषियों ने आयुर्वेद और योग का विज्ञान दिया. महाकुंभ को देखें तो हर तरफ चर्चा हो रही है. अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई. दूसरों की सेवा करना और दूसरों के दुख दूर करना ही धर्म है.
बागेश्वर धाम में ऐसा होगा कैंसर हॉस्पिटल
बागेश्वर धाम का यह नया हॉस्पिटल 252 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा. 2.37 लाख वर्ग फीट में बनने वाले इस हॉस्पिटल से आसपास के सात जिलों के कैंसर रोगियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को लाभ मिलेगा. इस बिल्डिंग में प्राकृतिक रौशनी के साथ ही कम से कम शोर होगा. इसका आकार पिरामिड की तरह होगा. ग्राउंड फ्लोर का 4124 वर्ग मीटर में बनेगा जबकि शीर्ष फ्लोर 816 वर्ग मीटर का होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

ट्रम्प ने ईमेल मामले में मस्क का समर्थन किया

वाशिंगटन ,25 फरवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईमेल का...

यूनियन और सेंट्रल बैंक में होम लोन हुआ सस्ता

नई दिल्ली,25 फरवरी। RBI के रेपो रेट में कटौती के...

दिल्ली CM ने विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश की

नई दिल्ली,25 फरवरी। दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन मंगलवार को...

सिख विरोधी दंगा-सज्जन कुमार को दूसरे केस में भी उम्रकैद

नई दिल्ली,25 फरवरी। दिल्ली में 1984 के सिख विरोधी दंगा...