शाहरुख से पहले रोनित रॉय को मिलने वाली थी परदेस

Date:

नई दिल्ली,20 फरवरी। साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म परदेस सुपरहिट रही थी, जिसमें शाहरुख खान ने लीड रोल प्ले किया था। हालांकि शाहरुख से पहले ये रोल पॉपुलर एक्टर रोनित रॉय को दिया जाने वाला था। एक पुराने इंटरव्यू में रोनित ने बताया है कि फिल्म में उनका कास्ट होना लगभग तय था, लेकिन जब फिल्म अनाउंस हुई तो किसी और को कास्ट कर लिया गया था।

रोनित रॉय, सुभाष घई को अपने पिता समान मानते हैं। एक समय में रोनित के पिता ब्रोतिंद्रनाथ रॉय और सुभाष घई करीबी दोस्त हुआ करते थे। जब रोनित मुंबई आए थे तो वो लंबे समय तक सुभाष घई के घर में ही रुके थे। ऐसे में उन्हें सुभाष घई से कई सीख मिली थीं।

एक पुराने इंटरव्यू में जब राजीव खंडेलवाल ने रोनित से पूछा कि सुभाष घई आपके पिता जैसे थे, लेकिन कभी उन्होंने आपको लॉन्च क्यों नहीं किया। इसके जवाब में रोनित ने कहा, एक फिल्म बन रही थी परदेस। शाहरुख साहब थे उसमें। पूरे मुक्ता प्रोडक्शन हाउस की टीम कह रही थी कि तुम इसमें कास्ट हो गए हो। ये 99.9 प्रतिशत तय था। जब अचानक मैंने फिल्म की अनाउंसमेंट पढ़ी तो उसमें कोई और नाम था। जो आज मेरे छोटे भाई जैसा है।

आगे रोनित रॉय ने कहा, मैंने आगे उनसे ये नहीं पूछा कि आपने मुझे क्यों नहीं लिया। मैंने बस पूछा कि वो क्यों। उन्होंने जवाब में कहा मैंने उसके पिता से वादा किया था। मैं अपना वादा निभाऊंगा। उसके बाद न उसके पहले मैंने उनसे कोई सवाल नहीं किया।

बताते चलें कि रोनित रॉय ने साल 1992 की फिल्म जान तेरे नाम से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो हिट रही थी। आगे वो लक्ष्य, सैनिक, रॉक स्टार जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके हैं। हालांकि उन्हें असल पहचान टीवी शो कसौटी जिंदगी की में मिस्टर बजाज की भूमिका से मिली। रोनित को साल 2011 की फिल्म उड़ान के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली में RSS दफ्तर केशव कुंज का इनॉगरेशन

नई दिल्ली,19 फरवरी।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत...

अश्लील कमेंट- साइबर सेल ने राखी सावंत को भेजा समन

नई दिल्ली,21 फरवरी। अश्लील कमेंट मामले में महाराष्ट्र साइबर...

आज सोना-चांदी के दाम में गिरावट

नई दिल्ली,21 फरवरी। सोने-चांदी के दाम में आज यानी...