चैंपियंस ट्रॉफी- न्यूजीलैंड ने 60 रन से जीता ओपनिंग मैच

Date:

नई दिल्ली, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में 60 रन से हरा दिया। बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने बॉलिंग चुनी। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान टीम 47.2 ओवर में 260 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रन चेज में बाबर आजम और फखर जमान की धीमी बल्लेबाजी पाकिस्तान की हार का बड़ा कारण बनी।

न्यूजीलैंड से टॉम लैथम ने 118, विल यंग ने 107 और ग्लेन फिलिप्स ने 61 रन बनाए। विलियम ओरूर्क और कप्तान मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट लिए। पाकिस्तान से खुशदिल शाह ने 69 और बाबर आजम ने 64 रन बनाए। नसीम शाह और हारिस रउफ को 2-2 विकेट मिले।

73 रन पर 3 विकेट गिर जाने के बाद न्यूजीलैंड से विकेटकीपर टॉम लैथम बैटिंग करने उतरे। उन्होंने विल यंग और ग्लेन फिलिप्स के साथ 2 सेंचुरी पार्टनरशिप कीं। लैथम ने 118 रन बनाए और टीम का स्कोर 320 रन तक पहुंचा दिया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

  • ग्लेन फिलिप्स: नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे फिलिप्स ने महज 39 गेंद पर 61 रन बनाए। उनकी पारी ने ही टीम का स्कोर 320 रन तक पहुंचा दिया।
  • विलियम ओरूर्क: पावरप्ले-1 में कीवी बॉलर्स ने महज 22 रन दिए। ओरूर्क ने 2 विकेट भी झटक लिए। बाद में उन्होंने खुशदिल का बड़ा विकेट लिया और पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया।
  • मिचेल सैंटनर: मिडिल ओवर्स में न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर ने दबाव बनाया। उन्होंने बाबर, तैय्यब और हारिस रउफ के विकेट लिए।
  • विल यंग: कीवी टीम ने 73 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। यहां ओपनर विल यंग एक एंड पर टिक गए, उन्होंने 113 गेंद पर 107 रन बनाए और बड़े स्कोर की नींव रखी।

पाकिस्तान की ओर से खुशदिल शाह ने नंबर-7 पर उतरने के बाद 49 गेंद पर 69 रन बनाए। उन्होंने एक एंड पर टिक कर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरे एंड पर साथ नहीं मिला। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तेलंगाना में टनल हादसा: 6 मजदूर फंसे, 14 किमी अंदर गिरा सुरंग का हिस्सा

तेलंगाना ,22 फरवरी। तेलंगाना में एक निर्माणाधीन सुरंग (टनल)...

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने की PM मोदी से मुलाकात, 8 मार्च को महिला सम्मान योजना हो सकती है लॉन्च

नई दिल्ली,22 फरवरी। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

इस हफ्ते सोना महंगा हुआ, चांदी के दाम कम हुए

नई दिल्ली,22 फरवरी। इस हफ्ते सोने के दाम में तेजी...