नई दिल्ली,19 फरवरी। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में बॉम्बे हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी। हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायक आदित्य ठाकरे का नाम है। इसमें सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच की मांग की गई है।
यह याचिका 2023 में सुप्रीम कोर्ट एंड हाईकोर्ट लिटिगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने लगाई। 14 जून 2020 को सुशांत सिंह की मौत हुई थी। एक्टर की मौत को सुसाइड बताया गया था।
3 दिन पहले सुशांत के पिता केके सिंह ने कहा था कि मौत से 3-4 दिन पहले सुशांत घर आया था और ऐसा कुछ था ही नहीं। इस मामले में जो हकीकत है और जो दोषी हैं, उम्मीद है अब सामने आएगा। कोर्ट से न्याय मिलेगा।
साल 2020 में फ्लैट में मिली थी बॉडी सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर में मृत पाए गए थे। पहली नजर में मामला सुसाइड का लगा था, लेकिन बाद में मीडिया और विपक्षी दलों के प्रेशर की वजह से इस मामले की जांच को CBI को सौंपा गया। CBI की आखिरी रिपोर्ट में मौत की असल वजह सुसाइड ही बताया गया।
सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही 8 जून को उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत मुंबई के मालाड स्थित बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने के कारण हुई थी। दोनों ही मौत संदिग्ध थी, लेकिन आज तक इस पर कोई खुलासा नहीं हो पाया।