नई दिल्ली, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। यह मुंबई की सीजन में पहली जीत है, वहीं गुजरात की 3 मैचों में दूसरी हार। मंगलवार को वडोदरा में गुजरात 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मुंबई ने 16.3 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
मुंबई के लिए नैटली सिवर-ब्रंट ने 2 विकेट लेने के बाद फिफ्टी भी लगाई। हेली मैथ्यूज ने 3 और अमीलिया केर ने 2 विकेट लिए। गुजरात से काशवी गौतम ने 20 रन बनाने के बाद 2 विकेट भी लिए। हरलीन देओल ने 32 रन की पारी खेली।
गुजरात 120 रन बनाकर ऑलआउट कोटाम्बी स्टेडियम में मुंबई ने बॉलिंग चुनी। दिल्ली ने पावरप्ले में 28 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। हरलीन देओल ने 32 और काशवी गौतम ने 20 रन बनाकर स्कोर किसी तरह 120 रन तक पहुंचा दिया। मुंबई से अमनजोत कौर और शबनिम इस्माइल को भी 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रनआउट हुईं।
मुंबई की मजबूत शुरुआत 121 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत मजबूत रही। टीम ने पावरप्ले में 1 ही विकेट गंवाया। हेली मैथ्यूज 17, यस्तिका भाटिया 8 और हरमनप्रीत कौर 4 रन बनाकर आउट हुईं। अमीलिया केर ने टीम को संभाला, लेकिन वे 19 रन बनाकर आउट हो गईं।
नैटली सिवर ब्रंट ने 33 गेंद पर फिफ्टी लगाई। वे 57 रन बनाकर आउट हुईं। आखिर में सजीवन साजना ने 9 और जी कमलिनी ने 4 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। गुजरात से प्रिया मिश्रा ने 2 और तनुजा कंवर ने 1 विकेट लिया।
पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में पहुंची MI गुजरात को WPL इतिहास में लगातार पांचवां मैच हराकर मुंबई ने पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर जगह बना ली। टीम को पहले मुकाबले में दिल्ली ने हराया था। RCB 2 मैच जीतकर टॉप पर है। वहीं गुजरात 3 में से 2 मैच हारकर 2 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई। दिल्ली चौथे और यूपी पांचवें नंबर पर है।