नई दिल्ली, विमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL) के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। मैच आज शाम 7:30 बजे से वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा।
दिल्ली और बेंगलुरु टीम को अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली थी। RCB ने पहले मैच में टूर्नामेंट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया था। वहीं DC ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 2 विकेट से हराया था। पिछली बार दोनों टीमों का मुकाबला WPL 2024 फाइनल में हुआ था। यहां RCB ने 8 विकेट से मैच अपने नाम किया था।
- WPL इतिहास की टॉप-3 बैटर दिल्ली की मैग लैनिंग (691 रन), शेफाली वर्मा (601 रन) और RCB की एलिस पेरी (657 रन) इस मैच में खेलते दिखेंगी।
- WPL में शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 35 छक्के लगाए हैं। वे औसतन हर 10 बॉल पर एक छक्का लगाती हैं।
2024 के फाइनल में बेंगलुरु ने हराया था दिल्ली कैपिटल्स और बेंगलुरु का सामना आखिरी बार WPL 2024 के फाइनल में हुआ था। अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में स्मृति मंधाना की बेंगलुरु ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। दिल्ली पहली पारी में 114 रन पर सिमट गई थी। जवाब में बेंगलुरु ने 3 बॉल पहले ही 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
दिल्ली ने बेंगलुरु को 4 मैच में हराया WPL में DC और RCB के बीच अब तक 5 मैच हुए हैं। इनमें दिल्ली ने 4 जीते हैं, जबकि बेंगलुरु को 1 ही जीत मिली।
कप्तान लैनिंग DC की टॉप बैटर दिल्ली की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है। कप्तान मैग लैनिंग टीम की टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 19 मैच में 691 रन बनाए हैं। टीम में शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी और सारा ब्रायस तेजी से खेलने वाली शानदार बैटर्स हैं।
शेफाली ने मुंबई के खिलाफ 18 बॉल पर 43 रन बनाए थे। तेज गेंदबाज शिखा पांडे दिल्ली की टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने मुम्बई के खिलाफ 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 2 विकेट लिए थे।