नई दिल्ली,15 फरवरी। अवैध अप्रवासी भारतीयों का दूसरा जत्था आज रात 10 बजे अमेरिका से अमृतसर पहुंचेगा. यूएस से अमृतसर आने वाले इस सैन्य विमान में 119 भारतीय सवार होंगे. इन्हें अमेरिका से जबरन वापस भेजा जाएगा. अमेरिका से निर्वासित किए जाने वाले 119 अवैध भारतीय प्रवासियों में सबसे ज्यादा पंजाब के 67 लोग शामिल हैं. दूसरे नंबर पर हरियाणा है. हरियाणा के 33 लोग शामिल हैं.
इसके अलावा गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश के 3, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के 2-2 और हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर का एक-एक व्यक्ति शामिल है. विमान के शनिवार रात करीब 10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने की उम्मीद है.
अवैध अप्रवासी भारतीयों का यह दूसरा जत्था
यह डोनाल्ड ट्रंप के पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यहां से निर्वासित किया जाने वाला भारतीयों का दूसरा जत्था होगा. इससे पहले महीने की शुरुआत में 104 अवैध प्रवासियों का एक बैच अमृतसर पहुंचा था.
दरअसल, यह पहली मर्तबा नहीं है, पहले भी अमेरिका अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करता रहा है. संसद में इसको लेकर खूब हंगामा हुआ था. विपक्ष ने अप्रवासीय भारतीयों के हथकड़ी और बेड़ियों से जकड़े जाने का आरोप लगाया था. इस पर सरकार को सफाई देनी पड़ी थी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में खुद कहा था कि यह प्रक्रिया कोई नई नहीं है. पहले भी ऐसा होता रहा है. उन्होंने हरेक साल का डेटा भी दिखाया था.
अवैध अप्रवासी भारतीयों पर क्या बोले PM मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा है कि अमेरिका में रहने वाले अवैध अप्रवासी नागरिकों को भारक स्वीकार करेगा. यह केवल भारत का मुद्दा नहीं है. यह एक वैश्विक समस्या है. जो लोग अवैध तरीके से दूसरे देशों में रह रहे हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है. हम अवैध अप्रवासी भारतीयों को वापस लेने के लिए तैयार हैं.
भगवंत मान ने मोदी सरकार पर लगाया ये आरोप
वहीं, अवैध अप्रवासी भारतीयों की वापसी पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पंजाब में अप्रवासियों के विमान को उतारना गलत है.