ग्वालियर।14 फरवरी 25। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्वशासी महाविद्यालय में हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम के अंतर्गत 14 फरवरी को वरिष्ठ पत्रकार प्रहलाद भदौरिया मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में वरिष्ठ पत्रकार प्रहलाद भदौरिया ने कहा कि जनसंचार के क्षेत्र में सफलता हासिल करने हेतु भाषा का धारदार होना जरूरी है। लेखनी में पैनापन होगा तो असीमित अवसर उपलब्ध हैं। श्री भदौरिया ने कहा कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस यानी कृत्रिम मेधा की तकनीक अपनाकर जन संचार को और जनोन्मुखी बना सकते हैं।
जन संचार में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होने कहा कि पत्रकारिता जन संचार की एक शाखा है, जिसमें तकनीक के आने से कई प्लेटफार्म उपलब्ध हैं। श्री भदौरिया ने कहा कि आजकल विभिन्न कंपनियां और संगठन अपनी छवि को ब्रांड बनाने हेतु मीडिया मैनेजर के पदों पर आकर्षक वेतन दे रहे हैं।कार्यक्रम की पूर्वपीठिका विभागाध्यक्ष डॉ आर के सिंह ने प्रस्तुत कर इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पुष्पलता सिंह ने और आभार डॉ श्रद्धा सक्सेना ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ आर के सिंह, डॉ श्रद्धा सक्सेना, डॉ पद्मा शर्मा,डॉ विष्णु अग्रवाल, डॉ ममता गोयल, डॉ पुष्पलता सिंह ठाकुर,डॉ सीमा पाठक सहित बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।