AAP विधायक अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक रोक

Date:

नई दिल्ली,13 फरवरी। दिल्ली की एक कोर्ट ने पुलिस टीम पर हमला मामले में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक रोक लगा दी है। गुरुवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज जस्टिस जितेंद्र सिंह ने खान को आदेश दिया कि जब भी जांच अधिकारी बुलाएं, वे जांच में शामिल हों।

कोर्ट ने अमानतुल्लाह की अग्रिम जमानत वाली याचिका सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया। वहीं, जस्टिस सिंह ने पुलिस को हमले से जुड़े सभी डाक्यूमेंट्स और CCTV फुटेज कोर्ट में पेश करने का भी आदेश दिया।

दरअसल, AAP विधायक अमानतुल्लाह पर जामिया नगर में 10 फरवरी को पुलिस टीम पर कथित हमले की अगुवाई करने का आरोप है। हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने खान के खिलाफ FIR दर्ज की थी। पुलिस का कहना है कि खान 3 दिन से फरार हैं।

AAP विधायक ने कहा- कल मैंने कोर्ट ज्वाइन किया, परसों कोर्ट ज्वाइन किया। कल भी मैंने CBI कोर्ट ज्वाइन किया। पुलिस कहां ढूंढ़ रही थी भाई। पुलिस आई कहां, बताओ मेरे घर आई पुलिस? मैंने कहा ना कि मैं घर पर ही था। जिस फोन की ये बात कर रहे हैं वो तो चोरी हो गया। इनके पास मेरी कंप्लेन नहीं है?

खान बोले- पुलिस मेरे साथ क्या करती है, सबको पता है अमानतुल्लाह खान ने कहा- सब कुछ कोर्ट में है। अब मैं सबकुछ कोर्ट में ही कहूंगा। आज मैं शाम पांच बजे जांच ज्वाइन करूंगा। ये मेरा इलाका है, सीधे-साधे तरीके से जाऊंगा। स्कूटर से ही चलता हूं, स्कूटर से ही चला जाऊंगा। पुलिस मेरे साथ क्या करती है ये तो सबको पता है।

भाजपा बोली- अमानतुल्लाह बहुत बड़े अपराधी इस मामले पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यदि अमानतुल्लाह ने कुछ नहीं किया था तो उन्हें भागना नहीं चाहिए था और उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए। तिवारी ने कहा कि खान बहुत बड़े अपराधी हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि वे एक राजनीतिज्ञ भी हैं।

वक्फ मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने अमानतुल्लाह ​​​​​​​को नोटिस भेजा इससे पहले गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने ED की याचिका पर गुरुवार को AAP नेता अमानतुल्लाह खान को नोटिस जारी किया। जांच एजेंसी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अमानतुल्लाह के खिलाफ केस चलाने की अनुमति मांगी है।

इस केस में अमानतुल्लाह को ट्रायल कोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी है। ED ने अपनी याचिका में जमानत को भी रद्द करने की मांग की है। मामले में अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी। तब तक निचली अदालत में कार्यवाही स्थगित रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मलयालम अभिनेता सिद्दीकी के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में SIT को मिले ठोस सबूत

नई दिल्ली,18 फरवरी। मलयालम फिल्म उद्योग के प्रमुख अभिनेता...

सोना 436 रुपए बढ़कर 85,690 रुपए पर पहुंचा

नई दिल्ली,18 फरवरी। सोना-चांदी के दाम में आज यानी...