नई दिल्ली, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सोमवार को लाहौर में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 304 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 4 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
कीवी टीम से पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने शतक लगाया, उनकी यह सेंचुरी वनडे में पूरे 2059 दिन बाद आई। डेवोन कॉन्वे 97 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका से डेब्यू मैच खेल रहे विकेटकीपर बैटर मैथ्यू ब्रीट्जके ने 150 रन की पारी खेली। यह डेब्यू वनडे में किसी प्लेयर का हाईएस्ट स्कोर है।
साउथ अफ्रीका से मुल्डर ने फिफ्टी लगाई गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। साउथ अफ्रीका से मैथ्यू ब्रीट्जके ने 148 बॉल पर 150 रन बनाए। उनके अलावा मुल्डर ने 60 बॉल पर 64 रन बनाए। जेसन स्मिथ ने 41 और कप्तान टेम्बा बवुमा ने 20 रन बनाए।
चौथे विकेट के लिए ब्रीट्जके और मुल्डर के बीच 114 बॉल पर 131 रन की साझेदारी हुई। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और विल ओरूर्के ने 2-2 विकेट लिए। माइकल ब्रेसवेल को भी 1 सफलता मिली। जेसन स्मिथ रनआउट हुए।
कॉन्वे-विलियमसन ने टारगेट को छोटा साबित किया 305 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 10वें ओवर में पहला विकेट गंवाया। विल यंग 10 रन नबाकर आउट हुए। नंबर-3 पर उतरे केन विलियमसन ने ओपनर डेवोन कॉन्वे के साथ पारी संभाली। दोनों ने 183 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत के करीब पहुंचाया।
कॉन्वे 97 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें जूनियर डाला ने पवेलियन भेजा। डेरिल मिचेल 10 रन और विकेटकीपर टॉम लैथम खाता खोले बगैर आउट हो गए। आखिर में ग्लेन फिलिप्स ने 28 रन बनाकर विलियमसन के साथ टीम को जीत दिला दी।