कौन है वो शख्स है, जिसने 27 साल बाद बीजेपी की कराई दिल्ली में वापसी

Date:

नई दिल्ली,8 फरवरी। दिल्ली चुनाव 2025 में बीजेपी की जबरदस्त जीत की चारों तरफ चर्चा हो रही है. आम आदमी पार्टी अब दिल्ली की सत्ता से दूर ही नहीं काफी दूर चली गई है. बीजेपी की इस जीत में वैसे तो कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. खुद पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं की भूमिका अहम रही. लेकिन, इस जीत के बाद अब उस नेता की चर्चा फिर से होने लगी है, जिसने ‘आप’ की जड़ें हिलाई ही नहीं जड़ से उखाड़ दिया. जानिए दिल्ली में बीजेपी की जीत का असली आर्किटेक्ट कौन है?

चाय बेचने वाला शख्स प्रधानमंत्री बन जाता है. झुग्गियों में रहकर काम करने वाला आदमी मुख्यमंत्री बन जाता है. लेकिन, राजनीति में जमीन खिसकते भी देर नहीं लगती और कालीन बिछाने में भी समय नहीं लगता. बिजली की खंभों पर राजनीति करने वाला अब फिर से सड़क पर आ गया है. राजनीति में किस्मत अगर मेहरबान हो जाए तो तुरंत ही राजयोग शुरू हो जाता है और किस्मत साथ नहीं दे तो सड़क पर आने में भी देर नहीं लगती है.

दिल्ली में बीजेपी की जीत का आर्किटेक्ट
दिल्ली में अब बीजेपी युग की शुरुआत हो चुकी है. मोदी युग की शुरुआत में वैसे तो खुद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की भूमिका अहम है. लेकिन, एक ऐसा चेहरा सामने आया है, जो बीजेपी में थे तो जरूर लेकिन दिखते नहीं थे. ये चेहरा कहीं न कहीं गुमनामी में यूं कहें कि ज्यादा हाईलाइटेड नहीं थे. लेकिन, अमित शाह और मोदी की पारखी नजरों ने अचानक ही राष्ट्रीय पटल पर उस चेहरा को ला दिया.

कौन हैं बैजयंत पांडा
इस चेहरे के बारे में कहा जा रहा है कि उस शख्स ने देश में 24 साल से जमे एक मुख्यमंत्री को जड़ से उखाड़ फेंका था. अब उसी शख्स के नेतृत्व में दिल्ली में 10-11 साल से जम के तरह जम गई आप सरकार को भी उखाड़ दिया. दरअसल, ओडिशा के केंद्रपड़ा सीट से लोकसभा के सांसद बैजयंत पांडा को हाल ही में दिल्ली बीजेपी का प्रभारी नियुक्त किया गया था. हाल ही में बैजयंत पांडा की कुशल रणनीति की वजह से ही ओडिशा में 24 साल से जमी-जमाई नवीन पटनायक की सरकार का अंत हो गया था.

दिल्ली के पिछले नगर निगम चुनाव में भी बिजयंत पांडा ने ही बीजेपी की इज्जत बचाई थी. सभी लोग मान रहे थे कि बीजेपी की हालत खराब हो जाएगी, लेकिन पांडा की कुशल रणनीति की वजह से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर दी. अब दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद उनका झंडा एक बार फिर से बीजेपी में बुलंद होने वाला है. बीजेपी ने हरियाणा जीत के बाद बैजयंत पांडा को दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रभारी और गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग को सहप्रभारी बनाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तेलंगाना में टनल हादसा: 6 मजदूर फंसे, 14 किमी अंदर गिरा सुरंग का हिस्सा

तेलंगाना ,22 फरवरी। तेलंगाना में एक निर्माणाधीन सुरंग (टनल)...

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने की PM मोदी से मुलाकात, 8 मार्च को महिला सम्मान योजना हो सकती है लॉन्च

नई दिल्ली,22 फरवरी। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

इस हफ्ते सोना महंगा हुआ, चांदी के दाम कम हुए

नई दिल्ली,22 फरवरी। इस हफ्ते सोने के दाम में तेजी...