नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. 11 बजे तक आए रुझानों में चुनाव आयोग के अनुसार 41 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जहां वह सरकार बनाते हुए दिख रही है. पर दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक सीट नासुर बन गई है. इसकी वजह से कांग्रेस को मुस्कुराने का मौका मिल गया है.
दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सतीश जैन 16 में से पहले 5 राउंड की काउंटिंग मं 13 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के पुरनदीप साहनी 12 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार मुदित अग्रवाल आगे चल रहे हैं. इस बार चांदनी चौक सीट पर आप ने मौजूदा विधायक प्रहलाद सिंह साहनी की जगह पार्षद बेटे पुरनदीप साहनी को उम्मीदवार बनाया. वहीं कांग्रेस ने जयप्रकाश अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल को टिकट दिया है. मुदित सियासी अखाड़े में पहली बार मैदान में उतरे हैं. BJP की बात करें तो यहां सतीश जैन चुनावी मैदान में हैं.
कौन कितनी सीटों पर आगे
11 बजे तक चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की 70 सीटों में से भाजपा 41 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 29 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है.
बीजेपी किन सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में भाजपा नरेला, बवाना, किराड़ी, मंगोलपुरी, रिठाला, करावल नगर, मुस्तफाबाद, सीलमपुर, शाहदरा, विश्वास नगर, घोंडा, कोंडली, कस्तूरबा नगर, शकूरबस्ती, दिल्ली कैंट, आरके पुरम, मादीपुर, राजौरी गार्डन, त्रिनगर, नजफगढ़, राजेंद्र नगर, मटियाला, छतरपुर, बिजवासन, संगम विहार, पटेल नगर, मुंडका, उत्तम नगर, गोकलपुर, पालम, नांगलोई जाट, मंगोलपुरी, लक्ष्मी नगर, शालीमार बाग विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं.
19 केन्द्रों पर हो रही काउंटिंग
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई. दिल्ली में 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है. आज 699 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा. इससे पहले 7 फरवरी को चुनाव आयोग ने दिल्ली में पड़े कुल मतदान का आंकड़ा पेश किया था. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर कुल 60.54 फीसदी मतदान हुआ था.