ईस्टर्न केप तीसरी बार SA20 के फाइनल में

Date:

नई दिल्ली, सनराइजर्स ईस्टर्न केप लगातार तीसरी बार साउथ अफ्रीकी टी-20 लीग SA20 के फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए क्वालीफायर-2 में ईर्स्टन केप ने पार्ल रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स लगातार दो सीजन की विजेता है। अब शनिवार को फाइनल में MI केप टाउन से भिड़ेंगी।

पार्ल रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्ल रॉयल्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। 176 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ईस्टर्न केप ने 2 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर जीत हासिल की।

प्रीटोरियस और हरमन ने 99 रन की साझेदारी की पार्ल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मिचेल ओवेन बिना खाता खोले ही चलते बने। उसके बाद दूसरे विकेट के लिए गिलबर्ट प्रीटोरियस और रूबिन हरमन के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई। गिलबर्ट प्रीटोरियस ने 41 गेंदों का सामना कर 59 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का जड़ा।

रूबिन हरमन रहे पार्ल के टॉप स्कोरर रूबिन हरमन पार्ल के टॉप स्कोरर रहे। प्रीटोरियस के पवेलियन लौटने के बाद डेविड मिलर आए लेकिन 6 रन बनाकर ही आउट हो गए। वहीं दिनेश कार्तिक भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हरमन एक छोर से डटे रहे।

अंत में एंडिले फेहुक्वायो ने उनका साथ दिया। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 24 गेंदों पर 49 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान हरमन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। रूबिन हरमन ने 53 गेंदों में 81 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं फेहुक्वायो ने 11 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए क्रेग ओवर्टन, मार्को यानसेन, ओटनील बार्टमैन और ऐडन मार्करम को 1-1 विकेट मिले।

ईस्टर्न केप के लिए डी जॉर्जी और जॉर्डन हरमन ने पारी को संभाला वहीं 176 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। ओपनर डेविड बेडिंघम 9 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद टोनी डी जॉर्जी और जॉर्डन हरमन के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 गेंदों पर 111 रनों की साझेदारी हुई।

डी जॉर्जी और जॉर्डन हरमन के बीच 111 रन की साझेदारी टी-20 में दूसरे विकेट के लिए सनराइजर्स ईस्टर्न केप के तरफ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने टॉम एबेल और जॉर्डन हरमन के 90 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा। जॉर्डन हरमन ने 48 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड में फॉरेस्ट फंड से खरीदे गए iPhone: CAG रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

देहरादून ,22 फरवरी।  के लिए आवंटित फॉरेस्ट फंड के...

तेलंगाना में टनल हादसा: 6 मजदूर फंसे, 14 किमी अंदर गिरा सुरंग का हिस्सा

तेलंगाना ,22 फरवरी। तेलंगाना में एक निर्माणाधीन सुरंग (टनल)...

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने की PM मोदी से मुलाकात, 8 मार्च को महिला सम्मान योजना हो सकती है लॉन्च

नई दिल्ली,22 फरवरी। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

इस हफ्ते सोना महंगा हुआ, चांदी के दाम कम हुए

नई दिल्ली,22 फरवरी। इस हफ्ते सोने के दाम में तेजी...