IND vs ENG पहला वनडे आज

Date:

नई दिल्ली, भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। गुरुवार को नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार वनडे में आमने-सामने होंगी।

इंग्लिश टीम को टी-20 सीरीज में 4-1 से हराकर मोमेंटम भारतीय टीम के पास हैं। टीम ने पिछले साल सिर्फ 3 वनडे खेले थे। 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए यह सीरीज महत्वपूर्ण है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इसी सीरीज से प्लेइंग कॉम्बिनेशन तय करना होगा।

मैच डिटेल्स, पहला वनडे तारीख: 6 फरवरी जगह: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, नागपुर समय: टॉस: 1:00 PM, मैच स्टार्ट: 1:30 PM

वरुण चक्रवर्ती डेब्यू कर सकते हैं मैच से दो दिन पहले मंगलवार को मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया। उन्होंने नागपुर में टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस भी की। वरुण 14 विकेट लेकर टी-20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। उन्हें नागपुर में मौका मिला सकता है। वहीं आखिरी वनडे के लिए टीम में चुने गए जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो गए हैं। BCCI के वरुण को जोड़ने के बाद जारी टीम में बुमराह का नाम नहीं है।

इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-XI का ऐलान किया बुधवार को ही इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग- XI का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 2023 के बाद पहली बार जो रूट टीम में वापसी कर रहे हैं। स्क्वॉड में टी-20 टीम के 10 खिलाड़ी भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तेलंगाना में टनल हादसा: 6 मजदूर फंसे, 14 किमी अंदर गिरा सुरंग का हिस्सा

तेलंगाना ,22 फरवरी। तेलंगाना में एक निर्माणाधीन सुरंग (टनल)...

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने की PM मोदी से मुलाकात, 8 मार्च को महिला सम्मान योजना हो सकती है लॉन्च

नई दिल्ली,22 फरवरी। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

इस हफ्ते सोना महंगा हुआ, चांदी के दाम कम हुए

नई दिल्ली,22 फरवरी। इस हफ्ते सोने के दाम में तेजी...