वीर पहाड़िया का मजाक उड़ाने पर कॉमेडियन की पिटाई

Date:

मुंबई , 5 फरवरी। ‘स्काई फोर्स’ एक्टर वीर पहाड़िया ने कॉमेडियन प्रणीत मोरे से पब्लिकली माफी मांगी है। एक्टर के कुछ फैंस ने स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत मोरे पर उनका मजाक बनाने के लिए हमला किया था।

क्या है पूरा मामला?

स्टैंड अप कॉमेडियन प्रणीत की टीम ने पूरे घटना की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। पोस्ट के मुताबिक, 2 फरवरी को प्रणीत सोलापुर के एक कॉमेडी क्लब में परफॉर्म कर रहे थे। वहां पर अपने स्टैंड अप के दौरान उन्होंने वीर पहाड़िया पर कुछ चुटकुले बोले। शो खत्म होने के बाद वो अपने फैंस से मिलने और सेल्फी लेने के लिए रुके थे। तभी 10-12 लोगों के एक ग्रुप ने उन पर हमला किया और मारपीट की। मारपीट करने वाले ग्रुप का लीडर तनवीर शेख नाम का शख्स था। वो और उसके गैंग ने मारपीट के दौरान ये भी बताया कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं। ग्रुप में शामिल एक शख्स ने प्रणीत को धमकाते हुए कहा कि ‘अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पर जोक मार के दिखा’

पुलिस से भी नहीं मिली मदद

प्रणीत की टीम ने पोस्ट में इस बात का भी जिक्र किया है कि वहां पर कोई सिक्योरिटी नहीं थी। घटना वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरा था लेकिन उन्हें वो फुटेज नहीं दिया गया। टीम का आरोप ये भी है कि उन्हें पुलिस से भी कोई मदद नहीं मिली। बाद में उनकी टीम ने मुंबई पुलिस से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और तुरंत एक्शन लेने की मांग की है।

एक्टर ने कहा इसमें उनका हाथ नहीं

मामला सामने आने के बाद वीर पहाड़िया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर सफाई दी है और प्रणीत से माफी मांगी है। एक्टर लिखते हैं- ‘प्रणीत मोरे के साथ जो कुछ हुआ, उसे सुनकर मैं काफी दुखी और हैरान हूं। मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि इस घटना में मेरा कोई हाथ नहीं है। मैं किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ हूं और मैंने ट्रोलिंग को हमेशा मजाक में लिया है। मैं प्रणीत और उनके फैंस से माफी मांगता हूं। कोई भी ये डिजर्व नहीं करता है। इस घटना के पीछे जिसका भी हाथ है, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तेलंगाना में टनल हादसा: 6 मजदूर फंसे, 14 किमी अंदर गिरा सुरंग का हिस्सा

तेलंगाना ,22 फरवरी। तेलंगाना में एक निर्माणाधीन सुरंग (टनल)...

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने की PM मोदी से मुलाकात, 8 मार्च को महिला सम्मान योजना हो सकती है लॉन्च

नई दिल्ली,22 फरवरी। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

इस हफ्ते सोना महंगा हुआ, चांदी के दाम कम हुए

नई दिल्ली,22 फरवरी। इस हफ्ते सोने के दाम में तेजी...