कश्मीर में आतंकियों ने रिटायर्ड लांस नायक की हत्या की

Date:

जम्मू-कश्मीर, 03 फरवरी। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सोमवार को आतंकियों ने रिटायर्ड लांस नायक के परिवार पर हमला किया। इसमें पूर्व सैनिक की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गई हैं। हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है। सुरक्षाबल उनकी तलाश में जुटे हैं।

घटना दक्षिणी कश्मीर में कुलगाम के बेहीबाग इलाके में हुई। आतंकियों ने रिटायर्ड लांस नायक मंजूर अहमद के परिवार पर दोपहर 2:45 बजे गोलीबारी की। फायरिंग में अहमद, पत्नी आएना और बेटी साइना घायल हो गए। तीनों को श्रीनगर हॉस्पिटल ले जाया गया।

इलाज के दौरान पूर्व सैनिक की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी और बेटी का इलाज जारी है।

30 जनवरी को LoC से घुसपैठ करते हुए मारे गए थे आतंकी

30 जनवरी को भी कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने LoC से घुसपैठ की कोशिश की थी। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ को नाकाम कर 2 आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ कर रहे आतंकियों को जब रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए थे।

हालांकि एक आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भाग गया था। जम्मू के सिक्योरिटी स्पोक्स पर्सन ने बताया कि घटना देर शाम की है। पुंछ जिले के खारी करमारा इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

19 जनवरी को भी हुई थी मुठभेड़

कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 19 जनवरी की शाम को भी हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों की घेराबंदी की थी। हालांकि दोनों भागने में कामयाब रहे थे। सुरक्षाबलों को आतंकवादियों का इनपुट मिला था।

पुलिस ने बताया था कि इनपुट के आधार पर सुरक्षाबल सोपोर के जालोरा गुज्जरपति में सर्च ऑपरेशन कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबल के जवानों पर फायरिंग कर दी। काफी देर तक दोनों ओर से फायरिंग के बाद आतंकी भागने में कामयाब रहे।

19 दिसंबर को 5 आतंकियों को ढेर किया था

19 दिसंबर को कुलगाम जिले के कद्देर इलाके में सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया था। इनमें हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर फारूक अहमद भट्ट भी शामिल था। मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मई में करेंगे अंतरिक्ष की यात्रा

नई दिल्ली,3 अप्रैल। इंडियन एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला एक्सिओम मिशन...

पश्चिम बंगाल में 25,753 शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक बरकरार

कोलकाता ,3 अप्रैल। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के स्कूल...

सुप्रीम कोर्ट के जज सार्वजनिक करेंगे अपनी संपत्ति का विवरण

नई दिल्ली,3 अप्रैल। ज्यूडीशियरी में ट्रांसपेरेंसी और जनता का...

आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में आज,...