भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता

Date:

नई दिल्ली, बियॉन्से 50 सालों में कंट्री म्यूजिक कैटेगरी में ग्रैमी जीतने वाली पहली ब्लैक वूमेन बन गई हैं। कल्चरल आइकॉन ने ‘II मोस्ट वांटेड’ सॉन्ग पर माइली साइरस के साथ बेस्ट कंट्री डुओ/ ग्रुप परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता।

11 नॉमिनेशन के साथ ग्रैमी अवार्ड्स में एंट्री

बियॉन्से को 11 नॉमिनेशन के साथ 2025 ग्रैमी अवार्ड्स में एंट्री मिली है। जिसमें काउबॉय कार्टर के लिए एल्बम ऑफ द ईयर और बेस्ट कंट्री एल्बम भी शामिल है। सिंगर के हिट सॉन्ग ‘टेक्सास होल्ड ‘एम’ को भी कई कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, जिसमें सॉन्ग ऑफ द ईयर, रिकॉर्ड ऑफ द ईयर और बेस्ट कंट्री सॉन्ग शामिल हैं।

बियॉन्से के पास हुए 34 ग्रैमी अवॉर्ड

प्रीमियर इवेंट के दौरान बियॉन्से ने शाम को इस साल का पहला अवॉर्ड जीता। इन अवॉर्ड के मिलने के बाद सिंगर के पास कुल 34 ग्रैमी हो गए हैं। बियॉन्से से पहले डुओ या ग्रुप परफॉर्मेंस कैटेगरी में पिछला रिकॉर्ड साल 1975 में द पॉइंटर सिस्टर्स के नाम है।

सच में इसकी उम्मीद भी नहीं की थी- बियॉन्से

सिंगर टेलर स्विफ्ट द्वारा अवॉर्ड दिए जाने के बाद स्टेज पर बियॉन्से कहती हैं- ‘वाह, मुझे सच में इसकी उम्मीद नहीं थी। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि मैं इतने सालों के बाद भी वह कर पा रही हूं जो मुझे पसंद है।’

बियॉन्से आगे कहती हैं- मैं इस एल्बम में काम करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। हमने इस पर बहुत मेहनत की है।

साल 2023 में बनीं थी सबसे ज्यादा ग्रैमी जीतने वाली

हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, बियॉन्से साल 2023 में ही सबसे ज्यादा ग्रैमी जीतने का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। बियॉन्से ने कंडक्टर जॉर्ज सोल्टी को पीछे छोड़ दिया था।

भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन ने भी ग्रैमी जीता

बियॉन्से के साथ-साथ भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन ने भी ग्रैमी जीता। चंद्रिका टंडन ने बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। चंद्रिका टंडन, बिजनेस लीडर और पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूई की बड़ी बहन हैं। टंडन ने अपने पार्टनर्स साउथ अफ्रीकी बांसुरीवादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट इरु मात्सुमोतो के साथ अवॉर्ड जीता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तेलंगाना में टनल हादसा: 6 मजदूर फंसे, 14 किमी अंदर गिरा सुरंग का हिस्सा

तेलंगाना ,22 फरवरी। तेलंगाना में एक निर्माणाधीन सुरंग (टनल)...

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने की PM मोदी से मुलाकात, 8 मार्च को महिला सम्मान योजना हो सकती है लॉन्च

नई दिल्ली,22 फरवरी। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

इस हफ्ते सोना महंगा हुआ, चांदी के दाम कम हुए

नई दिल्ली,22 फरवरी। इस हफ्ते सोने के दाम में तेजी...