रणजी ट्रॉफी- सबसे चर्चित दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला रहा

Date:

नई दिल्ली, 01 फरवरी। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी राउंड का आज तीसरा दिन है। इस राउंड का सबसे चर्चित दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला रहा। इस मैच से विराट कोहली ने 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की। हालांकि, वे शुक्रवार को मुकाबले के तीसरे दिन 15 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें रेलवे के हिमांशु सांगवान ने बोल्ड कर दिया। कोहली दिल्ली के लिए खेल रहे हैं।

शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन दिल्ली ने पहली पारी में 334/7 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम 374 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली के लिए कप्तान आयुष बडोनी 99, सुमित माथुर 86, प्रणव राजवंशी 39, सनत सांगवान 30 और यश धुल 32 रन बनाए। रेलवे की टीम पहली पारी में 241 रन पर सिमट गई थी।

आज स्टेडियम में भीड़ नहीं अरुण जेटली स्टेडियम में आज ज्यादा भीड़ नहीं है। पहले दो दिन कोहली की बैटिंग देखने के लिए स्टेडियम के कुछ स्टैंड खचाखच भरे थे। पहले दिन लगभग 15 हजार और दूसरे दिन 10 हजार से ज्यादा दर्शक आए थे। शुक्रवार को कोहली के आउट होने के बाद दिल्ली की पायल ने कहा- ‘बड़े इंतजार के बाद कोहली की बैटिंग आई, लेकिन वे जल्दी आउट हो गए। इससे निराश हूं।’

विराट ने 5वीं बॉल पर पहला रन बनाया कोहली ने पारी की डिफेंसिव शुरुआत की। उन्होंने 5वीं गेंद को कवर की ओर धकेलकर अपना पहला रन बनाया। विराट ने हिमांशु की बॉल पर स्ट्रेट ड्राइव पर चौका जमाया। फिर अगली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए।​​​​​

विराट ने आखिरी रणजी मैच 2012 में खेला था कोहली ने 2006 में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी में डेब्यू किया था। विराट ने 2012 में अपना आखिरी रणजी मैच वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेला था, जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने UP की कमान संभाली थी। मैच गाजियाबाद के नेहरू स्टेडियम में खेला गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related